'12वीं फेल' एक्ट्रेस के पीछे दीवानी हुई पब्लिक, हुई ऐसी तरक्की कि सपने में भी नहीं सोची होगी कभी

All Images Credit: Social Media

विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी '12वीं फेल' अब ओटीटी पर आ चुकी है और एक बार फिर चर्चा में है.

फिल्म के साथ-साथ फिल्म की एक्ट्रेस मेधा शंकर भी चर्चा में हैं. फिल्म में श्रद्धा जोशी का रोल निभा कर वह खासी पॉपुलर हो गई हैं.

मेधा को कमाल की पॉपुलैरिटी मिली है. इतना ही नहीं उन्हें नेशनल क्रश का टैग भी दे दिया गया है.

उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक बढ़त देखने को मिली है. यह इतनी है कि शायद मेधा ने सोची भी नहीं होगी.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एक फिल्म से उनके फॉलोअर्स 3 लाख से बढ़कर 1.5 मिलियन हो गए हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

मेधा की सादगी और परफॉर्मेंस ने लोगों का ऐसा दिल जीता कि अब लोग इंटरनेट पर उनके बारे में सर्च कर रहे हैं.

तृप्ति डिमरी के बाद मेधा दूसरी एक्ट्रेस हैं जिन्हें एक फिल्म के बाद सोशल मीडिया पर बंपर फैन फॉलोइंग मिली.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here