फिल्मों के लिए इन सितारों ने बदलने अपने नाम और बन गए सुपरस्टार 

All Images Credit/ Social Media
Writen by- Anand Kashyap

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले अपने नाम ही बदल दिये थे. 

सलमान खान
'मैंने प्यार किया' से फिल्मी करियर की शुरुआत की. एक्टर का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है.

सनी देओल
एक्शन किंग सनी ने 1982 में 'बेताब' से डेब्यू किया था. फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए अजय सिंह देओल सनी बन गए.

मधुबाला
'द ब्यूटी विद ट्रेजेडी' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ने 1942 में 'बसंत' से डेब्यू किया. एक्ट्रेस का असली नाम मुमताज जहां देहलवी था.

सैफ अली खान
सैफ अली खान ने 1993 में 'परंपरा' से डेब्यू किया. सैफ का असली नाम साजिद अली खान है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार 100 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 'सौगंध' से डेब्यू करने वाले अक्षय का असली नाम 'राजीव हरी ओम भाटिया' है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अजय देवगन
अजय ने 1991 में 'फूल और कांटे' से डेब्यू किया था. उनका असली नाम 'विशाल देवगन' है, जिसे उन्होंने केवल फिल्मों के लिए ही बदल दिया था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

महिमा चौधरी
'परदेस' से डेब्यू किया. महिमा का असली नाम 'ऋतु चौधरी' था. डायरेक्टर सुभाष घई ने उन्हें यह नाम दिया, क्योंकि उनकी हिट फिल्मों की हीरोइन का नाम हमेशा M से रहा है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

दिलीप कुमार
'ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने 1944 में फिल्म 'ज्वार भाटा' से डेब्यू किया. उनका नाम मुहम्मद यूसुफ खान था, लेकिन वह सिनेमा की दुनिया के लिए दिलीप कुमार हो गए.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here