शाहरुख यूं ही नहीं हैं रोमांस किंग, बादशाह के 10 डायलॉग जिसे सुन कर देंगे प्यार का इजहार

All Images Credit: Social Media

शाहरुख खान रोमांस के किंग कहलाते हैं. उनके कुछ रोमांटिक डायलॉग आज भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं. 

फिल्म वीर जारा में शाहरुख ने कहा था, "सच्ची मोहब्बत जिंदगी में सिर्फ एक बार होती है और जब होती है, तो कोई भगवान या खुदा उसे नाकामयाब नहीं होने देता". 

ओम शांति ओम में शाहरुख का डायलॉग, "इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है".


माई नेम इज खान में शाहरुख ने कहा था, "मुझे डर तो बहुत सी चीज़ों से लगता है...पर सबसे ज्यादा डर तुम्हें खो देने के ख्याल से लगता है".

जब तक है जान में किंग खान का डायलॉग, "तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां, तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियां, तेरी जुल्फों की लहराती अंगड़ाइयां, नहीं भूलूंगा मैं, जब तक है जान, जब तक है जान".

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

रब ने बना दी जोड़ी में, "मैं जब भी आप को देखता हूं मुझे रब दिखता है. रब के सामने माथा टेकता हूं तो दिल को सुकून मिलता है. आप को हंसते हुए देखता हूं तो दिल को और भी सुकून मिलता है".

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

मोहब्बतें में शाहरुख ने कहा था, "मोहब्बत भी जिंदगी की तरह होती है, हर मोड़ आसान नहीं होता, हर मोड़ पर खुशी नहीं मिलती. पर जब हम जिंदगी का साथ नहीं छोड़ते तो मोहब्बत का क्यों छोड़े".

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

दिलवाले में शाहरुख खान का डायलॉग है, "दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नहीं होते".

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

कुछ कुछ होता है में शाहरुख ने कहा था, "प्यार दोस्ती है. अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती तो मैं उससे कभी प्यार नहीं कर सकता. क्योंकि दोस्ती बिना तो प्यार होता ही नहीं".

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इसी फिल्म ने शाहरुख ने ये भी कहा था कि, "हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है और प्यार भी एक बार होता है".

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरुख का डायलॉग, "अगर ये तुझे प्यार करती है तो ये पलट के देखेगी..पलट...पलट"



Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में

ये हैं साउथ के 7 खलनायक, बॉलीवुड में भी है नाम

Click Here