ये 10 स्टार्स साइड एक्टर बनकर खा गए मेन लीड का रोल

    Images: Social Media

     Story By- Shikha Yadav

बदलापुर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी वरुण धवन पर भारी पड़े हैं.

संजू फिल्म में रणबीर के दोस्त बने विक्की कौशल ने कमली के रोल से दर्शकों का दिल जीत लिया था. 


रूद्र के किरदार में पंकज त्रिपाठी ने फिल्म स्त्री में लाइमलाइट चुरा ली थी.

फिल्म पद्मावत में जिम सर्भ ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो दूसरा सबसे ताकतवर व्यक्ति बनने का सपना देखता है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

तनु वेड्स मनु में दीपक डोबरियाल के पप्पीजी के किरदार ने लोगों को खूब हंसाया था. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

थ्री इडियट्स को देखने के बाद लोगों को वायरस से नफरत हो गई थी. इस किरदार से बोमन ईरानी को खूब प्रशंसा मिली.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


इरफान खान को पर्दे पर जादू बिखेरने के लिए बस एक मिनट की जरूरत होती है. हैदर फिल्म में उनका किरदार बस वैसा ही था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


कंगना रनौत ने फिल्म फैशन में एक मॉडल का छोटा सा किरदार निभाकर प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म बाजीराव मस्तानी में अपने किरदार काशीबाई के रूप में जान डाल दी थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या ने एक उम्रदराज महिला के किरदार को बखूबी निभाया था, जिसे अपने से छोटे लड़के से प्यार हो जाता है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

4 शादियां, दो शौहर रहते हैं भारत में, फिर भी तन्हा जिंदगी

Click Here