भारत-पाकिस्तान विभाजन का खौफनाक मंजर दिखाती हैं ये 10 फिल्में और सीरियल

Image Credit: twitter/@CinemaRareIN

तमस (1988)
ये टीवी सीरियल भीष्म साहनी की किताब पर आधारित है और इसे गोविंद निहलानी ने डायरेक्ट किया था.

Image Credit: twitter/@senarijit

बुनियाद (1987)
दूरदर्शन के इस धारावाहिक को मनोहर श्याम जोशी ने लिखा और इसे रमेश सिप्पी तथा ज्योति स्वरूप ने डायरेक्ट किया था.

Image Credit: twitter/@CinemaRareIN

ट्रेन टू पाकिस्तान (1998)
खुशवंत सिंह की किताब पर आधारित फिल्म को पामेला रुक्स ने डायरेक्ट किया था. विभाजन की विभीषिका का खौफनाक मंजर इसमें देखा जा सकता है.

पिंजर (2003)
अमृता प्रीतम के उपन्यास पर आधारित. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने फिल्म डायरेक्ट की. मनोज बाजपेयी और उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में नजर आए.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: twitter/@PartitionMuseum

गदर: एक प्रेम कथा (2001)
अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म में सनी देओल ने खूब गदर मचाया. तारा सिंह का किरदार यादगार है. 

Image Credit: twitter/@sowika71/

बेगम जान (2017)
विद्या बालन की इस फिल्म को श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया. ये फिल्म विभाजन के अलग ही पहलू को सामने लेकर आती है.

Image Credit: twitter/@taran_adarsh

टोबा टेक सिंह (2018)
सआदत हसन मंटो की कहानी पर आधारित फिल्म है जिसे केतन मेहता ने डायरेक्ट किया. इसमें पंकज कपूर ने यादगार किरदार निभाया है.

Image Credit: twitter/@CinemaRareIN

हे राम (2000)
कमल हासन ने इसे डायरेक्ट किया और वही लीड रोम में भी थे. फिल्म में शाहरुख खान भी लीड रोल में थे.

Image Credit: twitter/@CinemaRareIN

मंटो (2018)
नंदिता दास का डायरेक्शन था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी उर्दू के महान लेखक मंटो के किरदार में थे. जिन पर भारत-पाकिस्तान बनने का गहरा असर पड़ा था.

Image Credit: twitter/@nanditadas

छलिया (1960)
मनमोहन देसाई की फिल्म. रहमान, नूतन और राज कपूर एक्टर. विभाजन को लेकर एक अलग ही तरह की संवेदनशील फिल्म.

Image Credit: twitter/@NFAIOfficial

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

40 तक भी नहीं पहुंच पाई थीं ये 7 एक्ट्रेसेस

गदर 2 से सनी देओल का धमाकेदार कमबैक

16 में डेब्यू, 18 में बनी सुपरस्टार, 19 की उम्र में मौत

Click Here