Created By- Subhashini Tripathi
दुनिया की ये टॉप 6 शहर हैं Student friendly
Image Credits: Pexels
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 ने एक नई रिपोर्ट साझा की है. जिसमें दुनिया के उन शहरों के नाम हैं, जो स्टुडेंट्स के लिए सबसे सुरक्षित हैं.
Image Credits: Pexels
क्यूएस की रैंकिंग में साउथ कोरिया का शहर सिओल
छात्रों के लिए सबसे सुरक्षित है . इस शहर को छात्रों ने 79.3 की रैंकिंग दी है और ओवरऑल रैंकिंग 100 है.
Image Credits: Pexels
दूसरा शहर है जापान का टोक्यो. इस शहर को छात्रों ने 87.1 की रैंकिंग दी है जबकि ओवरऑल 99.1 रैंक है.
Image Credits: Pexels
तीसरा शहर है, यूके का लंदन. इसको छात्रों के प्वाइंट ऑफ व्यू से 98.3 की रैंकिंग मिली है और ओवर ऑल 97.1.
Image Credits: Pexels
जर्मनी का शहर म्यूनिख
पढ़ाई के लिए
दुनिया का चौथा सुरक्षित शहर. इसको छोत्रों ने 94.8 रैंकिंग दी है और ओवरऑल 96.3 की रैंकिंग मिली है.
Image Credits: Pexels
मेलबर्न को पांचवां सबसे सुरक्षित दुनिया का शहर माना गया है, जिसे छात्रों ने 98.2 की रैंकिंग दी है और ओवरऑल 95.7 रैंक है.
Image Credits: Pexels
छठा शहर है सिडनी. इसे छात्रों ने 96.5 रैंकिंग दी है और ओवरऑल 94.7 है.
और
देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here