@Instagram/rupaliganguly
Heading 3
Anupamaa सीरियल
के इस स्टार का खत्म हुआ सफर, शो को कहा अलविदा, रूपाली ने लाइव आकर दी जानकारी
टीवी सीरियल अनुपमा इस समय हर तरफ छाया हुआ है. यह शो टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहता है.
@Instagram/rupaliganguly
सीरियल अनुपमा में हर रोज नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. इस बीच शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने हाल ही में इंस्टा पर लाइव आकर फैंस को एक बड़ी जानकारी दी है.
@Instagram/rupaliganguly
जी हां, एक्ट्रेस ने बताया कि अब शो में छोटी अनु का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अस्मि देव सीरियल में नजर नहीं आएंगी.
@Instagram/rupaliganguly
रूपाली गांगुली ने कहा, "आज मेरी इस लाडली का टेक्निकली आखिरी दिन है काम पर तो सोचा कि आप लोगों से कनेक्ट करूं."
@Instagram/rupaliganguly
आगे उन्होंने कहा, "अस्मि आप सभी को थैंक्यू बोलना चाहती है. काश! जैसे सीरियल में बच्चे जल्दी-जल्दी बड़े हो जाते हैं वैसे ही ये भी बड़ी हो जाती." इसके बाद दोनों मस्ती करने लगते हैं.
@Instagram/rupaliganguly
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपमा शो में लीप आने वाला है. इस लीप के बाद छोटी अनु को 15 से 20 साल का दिखाया जाएगा. इसलिए अस्मि देव को शो छोड़ना पड़ा.
@Instagram/rupaliganguly
और देखें
Alia और Ranbir की बेटी राहा के बर्थडे पर बने फ्राइज़, रिबन सैंडविच, देखें फोटोज
पिता निक जोनस संग मस्ती कर मालती ने चुराई सारी लाइमलाइट, देखें खूबसूरत फैमिली फोटोज
IND-PAK मैच के दौरान चोरी हुआ उर्वशी रौतेला का 24 कैरट गोल्ड का iPhone, एक्ट्रेस ने मांगी मदद
रणदीप हुड्डा-लिन के वेडिंग इनविटेशन हैम्पर की पहली तस्वीरें आई सामने
Click Here