तस्वीरों में खूबसूरत शादी का कार्ड भी दिखाया गया है. इससे पता चला कि रिसेप्शन 11 दिसंबर, 2023 को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में टर्फ क्लब बैंक्वेट्स में होस्ट किया जाएगा.
एक हफ्ते पहले ही एक इंस्टाग्राम पोस्ट में रणदीप ने अपनी शादी की तारीख का ऐलान किया था.
@Instagram/munawar.faruqui
रणदीप हुडा को 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'हीरोइन', 'मर्डर 3', 'सरबजीत', 'बागी 2', 'राधे' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाते हैं.