Shraddha Kapoor ने अपने बाल कटवा कर चेंज किया अपना पूरा लुक, एक्ट्रेस की क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस 

@Instagram/shraddhakapoor

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं. 

@Instagram/shraddhakapoor

श्रद्धा कपूर अक्सर  सोशल मीडिया पर अपनी नो-मेकअप और नेचुरल तस्वीरें शेयर कर लोगों का दिल जीत लेती हैं. 

@Instagram/shraddhakapoor

अब हाल ही में एक्ट्रेस
ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिसमें एक्ट्रेस का लुक पूरी तरह चेंज लग रहा है. 

@Instagram/shraddhakapoor

दरअसल श्रद्धा कपूर
ने अपना हेयर स्टाइल चेंज करते हुए अपने बालों को छोटा करा लिया है, जिसमें उनका लुक काफी प्यारा लग रहा है. 

@Instagram/shraddhakapoor

श्रद्धा कपूर ने इन
तस्वीरों को कैप्शन दिया 'दिल छोटा मत करो, बाल करो', एक्ट्रेस का ये लुक फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है.

@Instagram/shraddhakapoor

वर्क फ्रंट की बात करें,
तो श्रद्धा कपूर अब बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के साथ अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' में नज़र आएंगी. 

@Instagram/shraddhakapoor

और देखें

भोलेनाथ बाबा का शुक्रिया करने केदारनाथ पहुंचीं Sara Ali Khan

एक बार फिर डिनर डेट पर साथ नज़र आए Raghav और Parineeti

Saba के लिए पति सन्‍नी ने बनाया मटर-पनीर, पत्‍नी को आया पसंद

ऑल-डेनिम लुक में नज़र आईं बॉलीवुड की 'Dabangg Girl'

Click Here