ऑल-डेनिम लुक में नज़र आईं बॉलीवुड की 'Dabangg Girl', एक्ट्रेस का स्टनिंग लुक देख फैंस हार बैठे दिल 

@Instagram/aslisona

बॉलीवुड की 'दबंग गर्ल'
 यानी सोनाक्षी सिन्हा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. 

@Instagram/aslisona

सोनाक्षी सिन्हा अपने
फैशन सेंस की वजह से भी
चर्चे में बनी रहती हैं. वह हमेशा काफी खूबसूरत और यूनीक अंदाज़ में नज़र आती हैं. 

@Instagram/aslisona

एक बार फिर सोनाक्षी
ने अपने लुक से सभी को अपना दीवाना बना लिया, इस बार एक्ट्रेस ऑल-डेनिम लुक में नज़र आई हैं. 

@Instagram/aslisona

एक्ट्रेस ने स्ट्रैपलेस
डेनिम टॉप, स्कर्ट और जैकेट कैरी की. वहीं अपने लुक को उन्होंने सिल्वर नैकपीस और रिंग्स कैरी कर अट्रैक्टिव बनाया. 

@Instagram/aslisona

सोनाक्षी सिन्हा ने इस
स्टाइलिश आउटफिट के साथ अपने बालों को खुला छोड़ा और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया. 

@Instagram/aslisona

वर्क फ्रंट की बात करें,
तो सोनाक्षी सिन्हा अपकमिंग
वेब सीरीज ‘दहाड़' में नज़र आएंगी, जो 12 मई को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज़ की जाएगी.

@Instagram/aslisona

और देखें

थाई हाई स्लिट ड्रेस में Shehnaaz Gill का दिखा ग्लैमरस अवतार

एक बार फिर डिनर डेट पर साथ नज़र आए Raghav और Parineeti

Sonam Kapoor ने पति Anand Ahuja संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

मां बनने के बाद भी छाया हुआ है इन एक्ट्रेसेस का ग्लैमरस अंदाज़

Click Here