भोलेनाथ बाबा का शुक्रिया करने केदारनाथ पहुंचीं Sara Ali Khan, फैंस के साथ शेयर की खूबसूरत पलों की तस्वीरें
@Instagram/saraalikhan95
ये हम सभी जानते हैं
कि बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटड एक्ट्रेसेस में से एक सारा अली खान को घूमने का बहुत शौक है.
@Instagram/saraalikhan95
एक्ट्रेस अक्सर अपने
काम से वक्त निकालकर घुमने निकल जाती हैं और ट्रिप से अपने खूबसूरत पलों को फैंस के साथ शेयर करती हैं.
@Instagram/saraalikhan95
आपको बता दें, इन
दिनों सारा अली खान उत्तराखंड के केदारनाथ धाम बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंची हुई हैं.
@Instagram/saraalikhan95
एक्ट्रेस ने केदारनाथ
से खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सारा काफी गॉर्जियस लग रही हैं. वहीं ये तस्वीरें फैंस का दिल भी जीत रही हैं.
@Instagram/saraalikhan95
सारा अली खान ने
तस्वीरों को कैप्शन दिया 'मैं पहली बार इन जगहों पर आई थी. जब मैंने कभी कैमरा का सामना नहीं किया था'.
@Instagram/saraalikhan95
'आज मैं इसके बिना
अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकती. मैं जो हूं उसे बनाने और मुझे वह सब देने के लिए जो मेरे पास है, धन्यवाद केदारनाथ.'
@Instagram/saraalikhan95
आपको बता दें, सारा
अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' थी, जिसमें वह दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ नज़र आई थीं.
@Instagram/saraalikhan95
वहीं वर्क फ्रंट की बात
करें, तो सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'जरा हट के जरा बच के' में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी.
@Instagram/saraalikhan95
और देखें
थाई हाई स्लिट ड्रेस में Shehnaaz Gill का दिखा ग्लैमरस अवतार
एक बार फिर डिनर डेट पर साथ नज़र आए Raghav और Parineeti
Saba के लिए पति सन्नी ने बनाया मटर-पनीर, पत्नी को आया पसंद
ऑल-डेनिम लुक में नज़र आईं बॉलीवुड की 'Dabangg Girl'
Click Here