@Instagram/saraalikhan95


Cannes Film Festival 2023 के रेड कार्पेट पर देसी अंदाज़ में नज़र आईं Sara Ali Khan, लहंगा सेट में लूटी वाहवाही


Cannes Film Festival 2023 का आगाज़ हो चुका है. इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया है.

@Instagram/saraalikhan95


कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के लिए सारा अली खान ने वेस्टर्न आउटफिट्स को दरकिनार करते हुए ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेस का ऑप्शन चुना. 

@Instagram/saraalikhan95


सारा ने बेज कलर के लहंगा सेट में कान्स के रेड कार्पेट पर कदम रखा. उनका ये देसी लुक हर किसी का ध्यान खींचने में कामयाब रहा. 

@Instagram/saraalikhan95


सारा ने अपने कान्स डेब्यू की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

@Instagram/saraalikhan95


उन्होंने अपने इस लहंगा लुक को काफी सिंपल रखा है. वहीं ऐक्सेसरीज़ के लिए सारा ने सिर्फ ब्रेसलेट और इयररिंग्स का ऑप्शन चुना है.

@Instagram/saraalikhan95


कान्स डेब्यू के लिए सारा के लहंगा लुक में उनके लॉन्ग ट्रेल घूंघट ने चार-चांद लगा दिए हैं. मानना पड़ेगा कि सारा का ये अंदाज़ बेहद एलिगेंट और शानदार है. 

@Instagram/saraalikhan95

और देखें

आप सांसद Raghav Chadha ने एक्ट्रेस Parineeti Chopra संग की सगाई, सामने आईं सगाई की तस्वीरें

चर्चा में आया Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan का लक्जरी क्लोदिंग ब्रांड


Coffee ke Side Effects: बुरी तरह लगी है कॉफी पीने की लत! तो हो जाएं सावधान

Metro में ये चीजें करती हैं लोगों को इरिटेट, कहीं आप भी तो नहीं करते ये सब...

Click Here