चर्चा में आया Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan का लक्जरी क्लोदिंग ब्रांड, एक ही दिन में बिके सारे कपड़े


@Instagram/iamsrk





बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपने एक लक्जरी क्लोदिंग ब्रांड को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. 



@Instagram/iamsrk





दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने एक लक्जरी क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया है. 



@Instagram/___aryan___





आर्यन के इस क्लोदिंग ब्रांड की खास बात ये रही कि ये एक्सपेंसिव होने के साथ-साथ लिमिटेड स्टॉक में था. 



@Instagram/___aryan___





लिहाज़ा ब्रांड के लॉन्च के एक ही दिन के भीतर स्टॉक के सभी कपड़े बिक गए. जिसे लेकर हर कोई हैरान है. 



@Instagram/___aryan___





वहीं कपड़ों के स्टॉक के खत्म होने का ऐलान खुद शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के ज़रिए किया. 



@Instagram/iamsrk





शाहरुख ने स्टॉक खत्म होने पर फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा कि “आप सभी का शुक्रिया, हमारे साथ इस यात्रा में शामिल होने के लिए”.



@Instagram/iamsrk

और देखें

Met Gala 2023: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस के बेस्‍ट लुक्‍स

Sunny Leone के ये अमेजिंग आउटफिट्स बना देंगे आपको उनके स्टाइल का दीवाना


खत्‍म होगा फैंस का इंतजार, जानिए Armaan Malik कब दिखाएंगे अपने जुड़वां बच्‍चों का चेहरा

Met Gala 2023: Isha Ambani ने दी प्रियंका, आलिया को टक्‍कर

Click Here