रिवील किया salman khan ने अपनी 'मिस्ट्री गर्ल' का चेहरा, तस्वीरें देख हैरान रह जाएंगे आप
@Instagram/beingsalmankhan
बॉलीवुड के दबंग खान यानी
सलमान खान ने बीते दिन सोशल मीडिया पर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीर शेयर की थी.
@Instagram/beingsalmankhan
तस्वीर देख फैंस ये जानने के लिए बेताब थे कि आखिर सलमान के साथ मौजूद वह लड़की कौन है.
@Instagram/beingsalmankhan
खैर अब सलमान ने मिस्ट्री गर्ल का चेहरा रिवील कर दिया है. जी हां, सलमान खान ने फोटोशूट की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर खुलासा कर दिया है.
@Instagram/beingsalmankhan
आपको बता दें, यह मिस्ट्री गर्ल उनकी
गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि उनकी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री हैं. एक तस्वीर में अलिजेह अपने मामू को पीछे से हग करती दिख रही हैं.
@Instagram/beingsalmankhan
वहीं, दूसरी तस्वीर में अलिजेह अग्निहोत्री
सलमान को देखकर स्माइल कर रही हैं. सलमान ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "जीन में है प्यार और केयर. हम वैसे ही हैं, जैसे हम हैं."
@Instagram/beingsalmankhan
अलिजेह अग्निहोत्री अपकमिंग फिल्म 'फर्रे' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. ये मूवी इसी साल 24 नवंबर को रिलीज होगी.
@Instagram/alizehagnihotri
और देखें
सलमान ने 'मिस्ट्री गर्ल' संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, कहा- 'मेरे दिल
का छोटा सा टुकड़ा'
मौनी के बर्थडे पर बेस्टी दिशा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, प्यारा-सा मैसेज लिख जीता सभी का दिल
लोरियल इवेंट में नहीं हटीं ऐश्वर्या राय बच्चन से नजरें, ऑल ब्लेक लुक में एक्ट्रेस ने जीता दिल
रवीना टंडन ने शेयर की वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें, बेटी राशा को देख दिल हार बैठे फैंस
Click Here