salman khan ने 'मिस्ट्री गर्ल' संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, कहा- 'मेरे दिल का छोटा सा टुकड़ा'
@Instagram/beingsalmankhan
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं.
@Instagram/beingsalmankhan
अब इसी बीच सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. जो देखते ही देखते आग की तरह वायरल हो गई.
@Instagram/beingsalmankhan
जी हां, इस तस्वीर में सलमान खान एक लड़की के साथ खड़े नजर आ हैं. उन्होंने लड़की के कंधे पर हाथ रखा हुआ है, लेकिन लड़की का चेहरा नज़र नहीं आ रहा.
@Instagram/beingsalmankhan
तस्वीर में दोनों ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहना है. गौर करने वाली बात ये भी है कि इन दोनों की टी-शर्ट पर '27/12' लिखा है, जो सलमान का बर्थडे डेट है.
@Instagram/beingsalmankhan
वहीं, मिस्ट्री गर्ल संग इस प्यारी-सी तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा- "अपने दिल का एक छोटा सा टुकड़ा शेयर कर रहा हूं कल".
@Instagram/beingsalmankhan
फैंस सलमान खान और मिस्ट्री गर्ल के इस पोस्ट को देखने के बाद उनकी शादी या रिलेशनशिप के कयास लगा रहे है.
@Instagram/beingsalmankhan
औरदेखें
आलिया भट्ट ने शुरू की अपनी फिल्म ‘जिगरा' की शूटिंग, वायरल हुआ एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक
मौनी के बर्थडे पर बेस्टी दिशा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, प्यारा-सा मैसेज लिख जीता सभी का दिल
लोरियल इवेंट में नहीं हटीं ऐश्वर्या राय बच्चन से नजरें, ऑल ब्लेक लुक में एक्ट्रेस ने जीता दिल
रवीना टंडन ने शेयर की वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें, बेटी राशा को देख दिल हार बैठे फैंस