@Instagram/beingsalmankhan 


‘Tiger 3' के सेट पर घायल हुए Salman Khan, खुद पोस्ट कर दी जानकारी


बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान' के बाद अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग में काफी बिज़ी हैं. 

@Instagram/beingsalmankhan 


एक्टर सलमान खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. उन्होंने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की हैं. 

@Instagram/beingsalmankhan 

इस तस्वीर को सलमान खान ने फिल्म 'टाइगर 3' के सेट से शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस को अपने फेवरेट एक्टर सलमान की चिंता होने लगी है. 

@Instagram/beingsalmankhan 


दरअसल, सलमान खान 'टाइगर 3' के सेट पर घायल हो गए हैं. उन्होंने अपनी इस तस्वीर में लेफ्ट शोल्डर पर पेन रिलीविंग पैच लगाया हुआ है.

@Instagram/beingsalmankhan 


सलमान ने अपनी इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा कि “जब आपको लगता है कि आपने दुनिया का भार अपने कंधों पर उठाया हुआ है”. 

@Instagram/beingsalmankhan 


उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा, “तो वह कहता है कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डम्बल उठा के दिखाओ. #टाइगर जख्मी है. टाइगर 3.'

@Instagram/beingsalmankhan 

और देखें

Pigmentation Removal Tips: चेहरे की ज़िद्दी झाइयों से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये फेस पैक

Cannes 2023 के रेड कार्पेट पर घूंघट ओढ़े नज़र आईं एक्ट्रेस Aishwarya Rai Bachchan


'क्या KATRINA से अच्छी मिली तो तलाक दोगे?', इस सवाल को सुन VICKY KAUSHAL ने दिया ये रिएक्शन

CANNES FILM FESTIVAL 2023 के रेड कार्पेट पर देसी अंदाज़ में नज़र आईं SARA ALI KHAN, 

Click Here