Parineeti Chopra
ने पति Raghav Chadha को दिया स्पेशल गिफ्ट, इस तरह कही अपने दिल की बात

Instagram/@parineetichopra

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा ने हाल ही में उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की, जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे. 

Instagram/@parineetichopra

शादी के बाद कपल की कई तस्वीरें
और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें परिणीति और राघव का बॉन्ड काफी खूबसूरत लग रहा है. 

Instagram/@parineetichopra

आपको बता दें, परिणीति ने राघव को शादी
पर एक स्पेशल गिफ्ट दिया है. जी हां, परिणीति ने अपनी शादी को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए एक गाना रिकॉर्ड किया है. 

Image Credit: ANI 

परिणीति चोपड़ा ने गाने 'ओ पिया' को अपने पति राघव चड्ढा को डेडिकेट किया है. एक्ट्रेस के इस गाने को वेडिंग सेरिमनी में बजाया गया था. 

Instagram/@parineetichopra

हिंदी और पंजाबी लिरिक्स वाले इस गाने के जरिए एक्ट्रेस ने राघव के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है. साथ ही फैंस को भी ये गाना काफी पसंद आया. 

Instagram/@parineetichopra

परिणीति चोपड़ा एक बेहतरीन एक्ट्रेस के
साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं. वह बहुत अच्छा गाना गाती हैं और अक्सर अपना गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Instagram/@parineetichopra

और देखें


Parineeti-Raghav Wedding: बैंड-बाजे से होगा उदयपुर एयरपोर्ट पर कपल का वेलकम

मौनी के बर्थडे पर बेस्टी दिशा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, प्यारा-सा मैसेज लिख जीता सभी का दिल

रणबीर कपूर का है कोई सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट? आलिया ने पति के बर्थडे पर खोला बड़ा राज

Parineeti-Raghav की रॉयल वेडिंग की अब तक की Update

Click Here