पहले करवा चौथ पर राघव ने खुद लगाई परिणीति को मेहंदी, पिलाया प्यार से पानी, कपल की दिलकश तस्वीरें वायरल

@Instagram/parineetichopra

आम लोगों के साथ-साथ कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी करवा चौथ को बड़े ही धूमधाम से मनाया है. कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लिए यह पहला करवा चौथ था. 

Image Credit: Pexels 

इन्हीं में से एक हैं परिणीति चोपड़ा. सितंबर के महीने में ही एक्ट्रेस ने राजनेता राघव चड्ढा के साथ शादी के सात फेरे लिए हैं. 

@Instagram/parineetichopra

ऐसे में करवा चौथ के शुभ
अवसर पर परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. जिन्हें देख हर कोई न्यूली वेड कपल की तारीफ कर रहा है. 

@Instagram/parineetichopra

तस्वीरों में परिणीति लाल जोड़े
में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, एक्ट्रेस ने हाथों में काफी सुंदर महंदी भी रचाई थी. इतना ही नहीं उनके साथ राघव चड्ढा भी सजे-धजे नजर आए. 

@Instagram/parineetichopra

एक तस्वीर में राघव परिणीति
को अपने हाथों से पानी पिलाते नज़र आए, तो वहीं, दूसरी में परिणीति छन्नी से पति के चेहरे का दीदार कर व्रत का पारण करती नज़र आईं. 

@Instagram/parineetichopra

एक अन्य तस्वीर में  राघव
चड्ढा अपने हाथों से परिणीति को मेहंदी लगते हुए भी नज़र आए. कपल एक-दूसरे के साथ काफी खूबसूरत लग रहा है. 

@Instagram/parineetichopra

इसके अलावा भी परिणीति
और राघव की कई रोमांटिक तस्वीरें सामने आई हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.

@Instagram/parineetichopra

और देखें

मौनी के बर्थडे पर बेस्टी दिशा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, प्यारा-सा मैसेज लिख जीता सभी का दिल

सामने आई माहिरा खान की मेहंदी की अनदेखी तस्वीरें, येलो साड़ी में दिखीं बला की खूबसूरत

Ambani के इवेंट में बॉलीवुड सितारों से सजी महफिल, Sara से लेकर Janhvi तक, इन एक्ट्रेसेस ने लगाया ग्लैमर का तड़का

बढ़ेगा एक्‍साइटमेंट, घर में आ रहे हैं Isha Malviya के रूमर्ड बॉयफ्रेंड, Abhishek की उड़ेगी नींद

Click Here