Karisma Kapoor ने शेयर की बहन Kareena Kapoor की थ्रोबैक तस्वीर, फोटो वायरल

@Instagram/therealkarismakapoor

करिश्मा कपूर और करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. दोनों हमेशा अपनी किसी न किसी पोस्ट के चलते चर्चा में बनी रहती हैं. 

@Instagram/therealkarismakapoor

कपूर सिस्टर्स अक्सर एक-दूसरे की तस्वीरों को अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करती हुईं नज़र आ जाती हैं. 

@Instagram/therealkarismakapoor

वहीं अब करिश्मा कपूर की छोटी बहन करीना कपूर की थ्रोबैक तस्वीर इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही है. 

@Instagram/therealkarismakapoor

दरअसल, करिश्मा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने साथ अपनी छोटी बहन करीना कपूर की एक तस्वीर शेयर की थी.

@Instagram/therealkarismakapoor

इस तस्वीर में करिश्मा जहां बीच पर बिकनी पहने हुए नज़र आ रही हैं, वहीं करीना कपूर उनके पीछे झूले पर फोन चलाती हुईं दिख रही हैं. 

@Instagram/therealkarismakapoor

करिश्मा कपूर ने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “जब बहन स्क्रॉल कर रही है तो मैं पाउट बना रही हूं”.

@Instagram/therealkarismakapoor

और देखें

कहीं आप भी तो नहीं करते Late Night Eating? भुगतने पड़ सकते हैं ये परिणाम

High Cholesterol को कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीज़ें

Skin Care Tips: बेदाग निखार पाने के लिए चेहरे पर लगाएं ये घरेलू उबटन, मिलेगा गज़ब का ग्लो

समर परफेक्ट है Tamannaah Bhatia का ये क्लासी लुक

Click Here