Image credit : pexels

Skin Care Tips: बेदाग निखार पाने के लिए चेहरे पर लगाएं ये घरेलू उबटन, मिलेगा गज़ब का ग्लो

Image credit : pexels

आटे-बेसन का उबटन 

आटे, बेसन के साथ हल्दी, चंदन का पाउडर और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. फिर इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद धो लें. आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी. 

Image credit : pexels

बेसन-हल्दी का उबटन 

बेसन में हल्दी, चंदन पाउडर और कच्चा दूध मिलाकर उबटन तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाकर ड्राई होने के बाद धो लें. इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और चमकदार हो जाएगी. 

Image credit : pexels

मूंग दाल का उबटन 

काली उड़द दाल और हरी मूंग की दाल को पीसकर इसमें चंदन का पाउडर और चुटकीभर हल्दी मिलाएं. फिर इसे चेहरे पर लगाने के 15-20 मिनट बाद धो लें. इससे टैनिंग रिमूव होगी. 

Image credit : pexels

नींबू-शहद का उबटन

चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने के लिए शहद और नींबू में थोड़ा बेसन और हल्दी मिलाकर इसके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. इससे अपकी स्किन में बेदाग निखार आएगा. 

Image credit : pexels

ओट्स-दही का उबटन

ओट्स में दही, चावल का आटा, हल्दी और शहद मिलाकर इसके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. फिर ड्राई होने के बाद चेहरा धो लें. इससे स्किन भीतर से साफ होगी और चेहरे की चमक बढ़ेगी. 

और देखें

Waxing Allergies Remedies: वैक्सिंग के बाद होती है दाने और रैशेज की प्रॉब्लम? अपनाएं ये टिप्स

इन टिप्स के साथ आसानी से पाएं ऑफिस के लिए नेचुरल मेकअप लुक

Kakdi ke fayde: टैनिंग को ही नहीं पिंपल को भी छूमंतर कर देगी ककड़ी

Skin Care Tips: रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये फेस मास्क, चमक उठेगी स्किन

Click Here