ग्रीन कट-आउट ड्रेस में दिखा Kiara Advani का समर परफेक्ट लुक, फैशन गोल्स देती नज़र आईं एक्ट्रेस 

@Instagram/kiaraaliaadvani

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक कियारा आडवाणी फैंस के दिलों पर छाई रहती हैं. 

@Instagram/kiaraaliaadvani

इन दिनों एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' का लगातार प्रमोशन कर रही हैं.

@Instagram/kiaraaliaadvani

फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस काफी ज़्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक्स में नज़र आ रही हैं.

@Instagram/kiaraaliaadvani

हाल ही में कियारा
आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. 

@Instagram/kiaraaliaadvani

तस्वीरों में एक्ट्रेस को
ग्रीन कलर की कट-आउट बॉडीकॉन ड्रेस में देखा जा सकता है, वहीं एक्ट्रेस के लुक को देख हर कोई उनका दीवाना बन रहा है. 

@Instagram/kiaraaliaadvani

एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के
साथ अपने बालों को खुला रखा, साथ ही मिनिमल मेकअप के साथ लुक पूरा किया. समर के लिए एक्ट्रेस का ये लुक परफेक्ट है. 

@Instagram/kiaraaliaadvani

फिल्म 'सत्यप्रेम की
कथा' में कार्तिक-कियारा दूसरी बार एक साथ नजर आने वाले हैं. वहीं ये फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.

@Instagram/kiaraaliaadvani

सोशल मीडिया पर
कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन के लाखों फैंस हैं, जो उनकी आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

@Instagram/kiaraaliaadvani

और देखें

कहीं आप भी तो नहीं करते Late Night Eating? भुगतने पड़ सकते हैं ये परिणाम

42 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने बाथरूम में कराया शानदार फोटोशूट

पैरेंट्स बने Dipika और Shoaib, एक्ट्रेस ने दिया बेबी बॉय को जन्म

Pilot बनना चाहती थी ये एक्ट्रेस, Video में एक्ट्रेस की Cuteness ने जीता फैंस का दिल

Click Here