Karan Deol ने वाइफ Drisha के साथ शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें, एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते दिखे कपल
बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है.
Image credit: Varinder Chawla
करण देओल के सभी फंक्शन मेहंदी, हल्दी और संगीत की तस्वीरें खूब वायरल हुईं, साथ ही फैंस ने भी इन पर अपना भरपूर प्यार बरसाया था.
@Instagram/imkarandeol
वहीं, अब करण देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी वाइफ द्रिशा आचार्य के साथ शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.
@Instagram/imkarandeol
इन तस्वीरों में करण और द्रिशा एक-दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, साथ ही दोनों एक-दूसरे पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं.
@Instagram/imkarandeol
बॉबी देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें बॉबी देओल और पत्नी तान्या देओल न्यूली वेड कपल के साथ खुशी-खुशी पोज देते दिख रहे हैं.
@Instagram/iambobbydeol
बॉबी देओल ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'परिवार में अब एक बेटी के आने से हम धन्य हो गए हैं. द्रिशा और करण तुम दोनों पर भगवान आशीर्वाद बनाए रखें.'
@Instagram/iambobbydeol
औरदेखें
Father's Day पर Bipasha ने शेयर किया Karan-Devi का प्यारा वीडियो
Dark Circles से छुटकारा पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये पोषक तत्व
Deepika Padukone ने शेयर की पेरिस फैशन वीक की थ्रोबैक तस्वीरें
KARAN DEOL की शादी की तस्वीरें आईं सामने, घोड़ी पर बैठे नज़र आए दूल्हे राजा