हाथों में कलीरे, येलो सूट, ब्‍लैक गॉग्‍ल...चूड़ा सेरेमनी में Parineeti के लुक पर फिदा हुए फैंस

@Instagram/parineetichopra

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की फोटो लगातार इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. 

@Instagram/parineetichopra

एक्‍ट्रेस ने अभी हाल ही में अपनी शादी की कुछ फोटोज शेयर की हैं. जो काफी पसंद की जा रही हैं. 

@Instagram/parineetichopra

ये लेटेस्‍ट फोटोज परिणीति के चूड़ा सेरेमनी की हैं और तस्वीरें बेहद खूबसूरत भी हैं. फोटोज में परिणीती चोपड़ा भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

@Instagram/parineetichopra

कुछ फोटोज में परिणीती अपने परिवार के सदस्यों के साथ कैमरे को पोज देती हुई नजर आ रही हैं. 

@Instagram/parineetichopra

फोटोज में परिणीती ने अपने चूडे़ का भी दीदार फैंस को कराया है. परिणीती ने पिंक कलर का चूड़ा पहना है.

@Instagram/parineetichopra

इस इवेंट में चूड़े को परिणीती ने जिस कपड़े से कवर किया, वह भी काफी खूबसूरत है. पिंक कलर के इस कपड़े पर राघव के नाम का पहला अक्षर भी लिखा हुआ है.

@Instagram/parineetichopra

इतना ही नहीं परिणीती ने अपने चूड़े के नीचे लगे कलीरे भी दिखाए हैं. गोल्‍डन कलर के ये कलीरे काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं.

@Instagram/parineetichopra

एक अन्‍य तस्‍वीर में परिणीति के भाई उन्‍हें कलीरे बांधते नजर आ रहे. भाईयों का ये प्‍यार देखकर परिणीति भी काफी खुश नजर आ रही हैं. 

@Instagram/parineetichopra

परिणीति और राघव चड्ढा ने पिछले महीने राजस्थान के उदयपुर में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की थी.

@Instagram/parineetichopra

और देखें

मौनी के बर्थडे पर बेस्टी दिशा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, प्यारा-सा मैसेज लिख जीता सभी का दिल

सामने आई माहिरा खान की मेहंदी की अनदेखी तस्वीरें, येलो साड़ी में दिखीं बला की खूबसूरत

माथे पर बिंदी, बालों में गजरा, शादी की साड़ी... National Award में Alia पर दिल हार बैठे फैन्‍स

Uorfi Javed ने फैंस को किया हैरान, नए लुक की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर हो रही वायरल

Click Here