Mother's Day 2023: मां बनने के बाद भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में छाया हुआ है इन एक्ट्रेसेस का ग्लैमरस अंदाज़
@Instagram/priyankachopra
हम सभी जानते हैं,
मालती मैरी की मॉम ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन स्टेटमेंट की वजह से हमेशा लोगों का दिल जीत लेती हैं.
@Instagram/priyankachopra
न्यू मॉम आलिया भट्ट
की बात करें, तो एक्ट्रेस ने हाल ही में 'मेट गाला 2023' में अपने स्टनिंग और खूबसूरत अंदाज़ में जलवा बिखेरा था.
@Instagram/aliaabhatt
अपनी फिटनेस और
ग्लैमर के लिए फेमस शिल्पा शेट्टी 2 बच्चों की मां हैं. एक्ट्रेस का ड्रेसिंग सेंस उन्हें सबसे हटकर और खास बनाता है.
@Instagram/theshilpashetty
ऐश्वर्या राय 'मिस वर्ल्ड'
रह चुकी हैं लेकिन उन्होंने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. मां होने के बाद भी वे लाखों दिलों पर राज करती हैं.
@Instagram/aishwaryaraibachchan_arb
करीना कपूर काफी
फिटनेस फ्रिक हैं, एक्ट्रेस अपना रूटीन अच्छे से फॉलो करती हैं. वहीं 2 बच्चों के बाद भी उन्होंने अपनी खूबसूरती को बरकरार रखा है.
@Instagram/kareenakapoorkhan
बॉलीवुड की सबसे
फिट और ग्लैमरस मॉम मलाइका अरोड़ा खान की फिटनेस के कई दीवाने हैं. उनका स्टाइल और फैशन कई मॉम्स के लिए इंस्पिरेशन है.
@Instagram/malaikaaroraofficial
और देखें
लेटेस्ट फोटोशूट में ब्लैक ब्यूटी बन नज़र आईं एक्ट्रेस Hina Khan
हर आउटफिट में अपना जादू चलाना जानती हैं Adah Sharma
एक बार फिर डिनर डेट पर साथ नज़र आए Raghav और Parineeti
जिम वियर में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं मॉम टू बी Dipika Kakar
Click Here