शादी की सालगिरह के मौके पर Sonam Kapoor ने पति  Anand Ahuja संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

@Instagram/sonamkapoor



सोनम कपूर और आनंद आहूजा आज यानी 8 मई, 2023 को अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं.

@Instagram/sonamkapoor

शादी की सालगिरह के मौके पर सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर पति आनंद आहूजा को शादी की सालगिरह विश की है.

@Instagram/sonamkapoor

इन तस्वीरों में सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ नजर आ रही हैं.

@Instagram/sonamkapoor

एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''यह हमारी सालगिरह है! हर दिन मैं अपने सितारों का शुक्रिया अदा करती हूं कि मैंने आपको अपने लाइफ पार्टनर के रूप में पाया.''

@Instagram/sonamkapoor

 सोनम ने लिखा, ''मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ 7 सालों के लिए धन्यवाद, जो मेरी लाइफ में हंसी, जुनून, लंबी बातचीत, म्यूजिक, ट्रैवल और सबसे महत्वपूर्ण रूप से हमारे सुंदर वायु को लेकर आए हैं.''

@Instagram/sonamkapoor

एक्ट्रेस ने आगे लिखा,'' लव यू माय जान.. मैं हमेशा आपकी गर्लफ्रेंड, सबसे अच्छी दोस्त और पत्नी रहूंगी, आपके साथ हर दिन वास्तव में शानदार है.''

@Instagram/sonamkapoor

दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सोनम कपूर और आनंद आहूजा 8 मई 2018 को शादी के बंधन में बंध गए थे.

@Instagram/sonamkapoor

सोनम कपूर द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में आनंद आहूजा अपने बेटे वायु के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

@Instagram/sonamkapoor

और देखें

लेटेस्ट फोटोशूट में ब्लैक ब्यूटी बन नज़र आईं एक्ट्रेस Hina Khan

हर आउटफिट में अपना जादू चलाना जानती हैं Adah Sharma

एक बार फिर डिनर डेट पर साथ नज़र आए Raghav और Parineeti

जिम वियर में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं मॉम टू बी Dipika Kakar

Click Here