कलरफुल घाघरा-चोली में नज़र आईं Bipasha की बेटी devi, क्यूटनेस ने जीता सभी का दिल 

@Instagram/bipashabasu

बॉलीवुड कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अपनी बेटी देवी को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. 

@Instagram/bipashabasu

हाल ही में कपल ने अपने घर पर
भगवान सत्य नारायण की पूजा की. इस दौरान पूजा में बिपाशा-करण की बेटी देवी का अलग अंदाज़ देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें बिपाशा ने शेयर की हैं. 

@Instagram/bipashabasu

शेयर की गई तस्वीरों में देवी
मल्टीकलर के प्रिंटेड लहंगे में दिखाई दे रही हैं. लहंगे के साथ मैचिंग दुपट्टा पहने और बेबी क्लिप लगाए देवी बेहद क्यूट लग रही हैं.

@Instagram/bipashabasu

बिपाशा ने पति करण के एक साथ
भी अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे ब्लू कलर के सूट में खूबसूरत लग रही हैं. वहीं दूसरी और करण येलो कलर के आउटफिट में नज़र आए. 

@Instagram/bipashabasu

वहीं, एक वीडियो में बेटी देवी मस्ती करती हुई नज़र आ रही हैं. देवी के इस ट्रेडिशनल लुक ने सभी का दिल जीत लिया. 

@Instagram/bipashabasu

एक अन्य तस्वीर में बिपाशा
को अपनी बेटी देवी को गले लगाते हुए देखा जा सकता है. फैंस को मां-बेटी का ये खूबसूरत बॉन्ड काफी पसंद आ रहा है. 

@Instagram/bipashabasu

और देखें

मौनी के बर्थडे पर बेस्टी दिशा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, प्यारा-सा मैसेज लिख जीता सभी का दिल

कार्तिक ने बर्फीली नदी में लिया आइस बाथ का एक्सपीरियंस, कश्मीर से शेयर किया वीडियो

ये एक्ट्रेसेस बनी हैं अपने से बड़े एक्टर्स की मां, एक थी हीरो से 19 साल छोटी

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में, एक तो है जवान की ये एक्ट्रेस

Click Here