एक बार फिर पूजा भट्ट से पैचअप करते दिखे 'फुकरा इंसान', क्‍या रंग लाएगी उनकी ये कोशिश?

@Instagram/fukra_insaan

इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 2' के चर्चे सब तरफ फैले हुए हैं. हर वर्ग के दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं. 

@Instagram/fukra_insaan

बिग बॉस में आए दिन कुछ न कुछ नया और मजेदार होता रहता है. शो के कंटेस्‍टेंट फुकरा इंसान नाम से विख्यात यूट्यूब चैनल के अभिषेक मल्हान को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

@Instagram/fukra_insaan

फुकरा इंसान नाम से फेमस यूट्यूबर अभिषेक और पूजाभट्ट के बीच शीत युद्ध नजर आ रहा है.

@Instagram/fukra_insaan

जहां पूजा भट्ट अभिषेक को पसंद नहीं कर रही हैं, वहीं अभिषेक भी पूजा भट्ट को डोमिनेटिंग बता रहे हैं.

@Instagram/fukra_insaan

कल के एपिसोड में अभिषेक एक बार फिर पूजा भट्ट से पैचअप करते नजर आए. 

@Instagram/fukra_insaan

अभिषेक मल्हान पूजा भट्ट को कहते हैं कि वह केवल अपनी बात रखती हैं, और दूसरे की बात को तवज्‍जो नहीं देती हैं.

@Instagram/fukra_insaan

अभिषेक और बेबिका की दोस्‍ती टूटने के बाद से ही पूजा भट्ट अभिषेक को नापसंद करती आ रही हैं.

@Instagram/fukra_insaan

और देखें

Gauahar और Zaid ने मनाई बेटे Zehaan के साथ पहली Eid

कैमरा के सामने HARDIK PANDYA संग रोमांटिक हुईं वाइफ NATASA

Deepika Padukone ने शेयर की फिल्म 'Fighter' की पहली झलक

Salman Khan ने शेयर की क्यूट फैमिली फोटो

Click Here