Gauahar और Zaid
ने मनाई बेटे Zehaan के साथ पहली Eid, सामने आई बेटे की क्यूट तस्वीर
@Instagram/gauaharkhan
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति जैद दरबार इन दिनों अपनी पेरेंटहुड जर्नी को काफी एन्जॉय कर रहे हैं.
@Instagram/gauaharkhan
गौहर खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने बेटे जेहान के साथ कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
@Instagram/gauaharkhan
आज देशभर में 'ईद-उल-अजहा' यानी बकरीद मनाई जा रही है. इसी मौके पर एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने बेटे जेहान की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है.
@Instagram/gauaharkhan
इस तस्वीर में जेहान ने एक व्हाइट कलर की कस्टमाइज्ड टी-शर्ट पहनी हुई है, जिस पर 'अम्मी और अब्बू के साथ मेरी पहली ईद-उल-अजहा' लिखा है.
@Instagram/gauaharkhan
हालांकि इस फोटो में गौहर ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है. गौहर खान और जैद दरबार 10 मई को जेहान के पेरेंट्स बने थे.
@Instagram/gauaharkhan
जेहान की ये तस्वीर देखते ही देखते इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही है, वहीं फैंस भी इस तस्वीर पर अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.
@Instagram/gauaharkhan
आपको बता दें, यह बेटे जेहान की पहली ईद है और उनके पैरेंट्स गौहर और जैद इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
@Instagram/gauaharkhan
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें गौहर खान के लुक को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था.
@Instagram/gauaharkhan
और देखें
Karisma Kapoor ने Paris में किया अपना बर्थडे सेलिब्रेट
कैमरा के सामने HARDIK PANDYA संग रोमांटिक हुईं वाइफ NATASA
Deepika Padukone ने शेयर की फिल्म 'Fighter' की पहली झलक
बिग बॉस OTT 2 से बहार हुईं Aaliya Siddiqui, Pooja Bhatt पर निकाली भड़ास
Click Here