Instagram/@natasastankovic__

कैमरा के सामने Hardik Pandya संग रोमांटिक हुईं वाइफ NataSa, वायरल हुईं कपल की खूबसूरत तस्वीरें 

इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की वाइफ और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक अक्सर सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. 

Instagram/@natasastankovic__

नताशा आए दिन अपनी और अपनी फैमिली की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जो फैंस को भी काफी पसंद आती हैं. 

Instagram/@natasastankovic__

अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति हार्दिक पांड्या संग कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. 

Instagram/@natasastankovic__

तस्वीरों में हार्दिक और नताशा एक-दूसरे पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं, वहीं, दोनों एक-साथ कपल गोल्स देते नज़र आ रहे हैं. 

Instagram/@natasastankovic__

हार्दिक और नताशा के लुक की बात करें तो नताशा ने जेबरा प्रिंट डीप नेक शॉर्ट ड्रेस पहनी है, तो वहीं हार्दिक पंड्या ब्लैक कलर की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं.

Instagram/@natasastankovic__

कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं, साथ ही फैंस हार्दिक और नताशा के बॉन्ड की काफी तारीफ कर रहे हैं. 

Instagram/@natasastankovic__

नताशा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में 'Je t'aime' लिखा. अंग्रेजी में इसका मतलब I Love You है. एक्ट्रेस ने रेड हार्ट वाली इमोजी पोस्ट कर हार्दिक को टैग भी किया  है. 

Instagram/@natasastankovic__

बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने मई 2020 में कोरोना महामारी के दौरान शादी की थी. लेकिन कपल ने दुबारा इसी साल उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी. 

Instagram/@natasastankovic__

और देखें

Sussanne Khan ने बॉयफ्रेंड संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो

Neha Dhupia ने किया वेट लॉस, Lust Stories 2 के Premier में दिखा एक्ट्रेस का किलर अंदाज़


पहाड़ों के बीच हनीमून मनाते दिखे Karan Deol और वाइफ Drisha

डिलीवरी के बाद गौहर खान ने किया पहला फोटोशूट, फैंस बोले- हॉट मॉम

Click Here