Big Boss 17: क्‍या सच में प्रियंका चोपड़ा की बहन हैं मन्‍नारा चोपड़ा? जानिए एक्‍ट्रेस के बारे में

@Instagram/memannara

बिग बॉस 17 अपने पूरे जोश और जुनून के साथ शुरू हो चुका है.शो में  मन्‍नारा चोपड़ा भी शामिल हुई हैं.

@Instagram/memannara

आपको बता दें कि मन्‍नारा चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन हैं.

@Instagram/memannara

'मन्नारा' ने 2014 में 'जिद' फिल्‍म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया और उसी साल उनकी पहली तेलुगु फिल्म 'प्रेमा गीमा जंथा नाई' भी रिलीज हुई थी.

@Instagram/memannara

मन्‍नारा तेलुगु फिल्‍मों में भी काम कर चुकी हैं.'रॉग' मन्नारा चोपड़ा की तीसरी तेलुगु फिल्म थी. 

@Instagram/memannara

बाद में, उन्होंने 'जक्कन्ना' (2016) में अभिनय किया, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. 

@Instagram/memannara

इसके बाद मन्‍नारा को फिल्‍म 'थिक्का' में देखा गया. इस फिल्‍म के लिए उन्हें अच्छी समीक्षा मिली थी.

@Instagram/memannara

और देखें

मौनी के बर्थडे पर बेस्टी दिशा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, प्यारा-सा मैसेज लिख जीता सभी का दिल

सामने आई माहिरा खान की मेहंदी की अनदेखी तस्वीरें, येलो साड़ी में दिखीं बला की खूबसूरत

मेट्रो में अचानक फैंस के सामने आए ऋतिक, एक्टर ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया पब्लिक का प्यार

'बिग बॉस 17' के सेट से सामने आई अनदेखी तस्वीरें, मुनव्वर फारूकी भी लेंगे धांसू एंट्री

Click Here