Image: Varinder Chawla 

'Bigg Boss 17' के सेट से सामने आई अनदेखी तस्वीरें, Munawar Faruqui भी लेंगे धांसू एंट्री

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' को शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. 

Image: Varinder Chawla 

'बिग बॉस 17' का प्रीमियर 15 अक्टूबर से होने वाला है. लेकिन, सलमान खान ने पहले एपिसोड की शूटिंग शुरू कर दी है. 

Image: Varinder Chawla 

ऐसे में अब सेट के अंदर की अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में सलमान सजे हुए नए स्टेज पर ब्लैक टी-शर्ट और पैंट के साथ रेड जैकेट में डैशिंग लुक में नजर आ रहे है. 

Image: Varinder Chawla 

इस बार शो की थीम कपल वर्सेज सिंगल है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बिग बॉस स्टेज को इस बार ड्रैगन जैसा लुक दिया गया है. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है. 

Image: Varinder Chawla 

वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन और कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप के विनर रहे मुनव्वर फारूकी भी 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बनेंगे. 

@Instagram/munawar.faruqui

बताया जा रहा है कि मुनव्वर के साथ 'बिग बॉस 17' के मेकर्स की ये डील एकदम आखिरी पल तय हुई. इस खबर को लेकर फैंस काफी खुश नज़र आ रहे हैं. 

@Instagram/munawar.faruqui

सामने आई माहिरा खान की मेहंदी की अनदेखी तस्वीरें, येलो साड़ी में दिखीं बला की खूबसूरत

@Instagram/mahirahkhan

Click Here