Image credit: Getty


अजय बंगा
Nestle से World Bank तक का सफर

भारतीय मूल के अजय बंगा को आज विश्व बैंक का अगला अध्यक्ष चुना गया है. वह डेविड मलपास की जगह लेंगे, जिन्होंने इस साल फरवरी में पद छोड़ने की घोषणा की थी.

Image credit: Getty

अजयपाल सिंह बंगा फिलहाल जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन हैं. वह इससे पहले 11 साल तक मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद संभाल चुके हैं. 

Image credit: Getty

63 साल के बंगा ने नेस्ले एसए में अपना करियर शुरू किया था. यहां उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक मार्केटिंग, सेल्‍स और मैनेजमेंट रोल में काम किया था.

Image credit: Getty

बंगा के पिता इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे. बंगा की पत्‍नी का नाम रितु बंगा है. पुणे में जन्मे बंगा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और इंडियन मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद से MBA किया था.

Image credit: Getty

Nestle SA के बाद अजय बंगा PepsiCo Inc में शामिल हुए और उन्‍होंने कंपनी को भारत में अपनी फास्ट-फूड फ़्रैंचाइज़ी लॉन्च करने में मदद की. 

Image credit: Getty

1996 में, बंगा ने सिटीग्रुप के लिए काम किया और सिर्फ चार साल के अंदर उन्हें कंपनी का  सिटीफाइनेंशियल और यूएस कंज्यूमर-एसेट डिवीजन का बिजनेस हेड बना दिया गया. 

Image credit: Getty

2005 में अजय बंगा को बैंक के सभी इंटरनेशनल कंज्‍यूमर ऑपरेशन का हेड बनाया गया था. 2008 में, अजय बंगा को एशिया-पैसिफिक रीजन के Citigroup का हेड चुना गया.

Image credit: Getty

2009 में अजय बंगा मास्टरकार्ड में शामिल हुए. जहां उन्‍हें एक साल से भी कम समय में सीईओ के रूप में प्रमोट कर दिया गया.

Image credit: Getty

बंगा को भारत सरकार 2016 में पद्मश्री अवॉर्ड दे चुकी है. उन्हें 2012 में फॉरेन पॉलिसी एसोसिएशन मेडल भी दिया जा चुका है. 

Image credit: Getty

बंगा को 2019 में एलिस आइलैंड मेडल ऑफ ऑनर,  बिजनेस काउंसिल फॉर इंटरनेशनल अंडरस्टैंडिंग ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड और 2021 में सिंगापुर पब्लिक सर्विस स्टार के  विशिष्ट मित्र अवॉर्ड दिया जा चुका है.

Image credit: Getty

और देखें

हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू 

सबसे कम वक्त रहीं ब्रिटिश PM लिज़ ट्रस 


क्रिकेटर से राजनेता बने ये खिलाड़ी 

ऐसी रही है King Charles की लाइफ

Click Here