सबसे कम वक्त रहीं ब्रिटिश PM लिज़ ट्रस

Image credit: Getty

लिज ट्रस ब्रिटेन की कार्यवाहक पीएम हैं, जिन्होंने 20 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Image credit: Getty

वह कंजरवेटिव पार्टी की सांसद हैं और 2010 से दक्षिण पश्चिम नॉरफ़ॉक सीट से सांसद हैं.

Image credit: Getty

लिज ट्रस का जन्म 26 जुलाई, 1975 को लीड्स में हुआ है. उनके पिता गणित के प्रोफेसर रहे हैं.

Image credit: Getty

लिज ट्रस ने ऑक्सफोर्ड के मर्टन कॉलेज में दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र का अध्ययन किया है.

Image credit: Getty

बतौर अकाउंटेंट, अर्थशास्त्री अपने करियर की शुरुआत करने वाली लिज ने पहला चुनाव 2006 में ग्रीनवीच शहर में बतौर काउंसलर जीता.

Image credit: Getty

प्रधानमंत्री बनने से पहले लिज ट्रस ब्रिटिश सरकार में शिक्षा और महिला मामलों के विभाग की मंत्री रह चुकी हैं. 

Image credit: Getty

 उन्होंने 10 वर्षों तक ऊर्जा और दूरसंचार उद्योग में एक कॉमर्शियल मैनेजर और इकोनॉमिक्स डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है.

Image credit: Getty

47 वर्षीय लिज जस्टिस डिपार्टमेंट की लॉर्ड चांसलर और सेक्रेटरी भी रह चुकी हैं. उनके परिवार में पति के अलावा 2 बेटियां हैं.

Image credit: Getty

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Click Here