Image credit: Getty
 क्रिकेटर से राजनेता बने ये खिलाड़ी 
               भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी राजनीति में जाने वाले पहले क्रिकेटरों में से एक थे. उन्होंने दो लोकसभा चुनाव लड़े थे. 
 Image credit: Getty               नवजोत सिंह सिद्धू ने क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति की पिच पर कदम रखा. सिद्धू पहले भाजपा में रहे फिर कांग्रेस का दामन थामा. 
 Image credit: Getty               साल 2007 टी20 विश्व कप, 2011 विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं. 
 Image credit: Getty               इंडिया के बेहतरीन फील्डर में से एक मोहम्मद कैफ ने कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश के फूलपुर से 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था. 
 Image credit: Getty               47 टेस्ट मैच में भारत की अगुवाई करने वाले अजहरुद्दीन साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर साल 2009 में मुरादाबाद से लोकसभा पहुंचे थे. 
 Image credit: Getty               साल 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे पूर्व ऑलराउंडर कीर्ति आजाद दरभंगा से तीन बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. 
 Image credit: Getty               टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय विनोद कांबली लोक भारती पार्टी के टिकट पर मुंबई की विखरोली सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. 
 Image credit: Getty               भारत के लिए 39 टेस्ट और 103 वनडे खेलने वाले मनोज प्रभाकर ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया था. 
 Image credit: Getty               
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
  Image credit: Getty     Click Here