Parineeti-Raghav wedding: एक नजर शादी से अब तक परिणीति के लुक पर 

Image Credit: Varinder Chawla

फैंस का इंतजार अब खत्‍म हो गया है. शादी के बाद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की पहली तस्‍वीरें सामने आ गई हैं. 

@Instagram/parineetichopra

कपल को उदयपुर जेटी पर देखा गया. हाथों में हाथ डाले कपल बेहद प्‍यारा लग रहा था. 

Image Credit: Varinder Chawla

तस्‍वीरों में जहां परिणीति पिंक श्रग और ब्‍लैक ट्राउजर में नजर आईं, वहीं, दूल्‍हे राजा को व्‍हाइट शर्ट और ब्‍लैक ट्राउजर में देखा गया.

Image Credit: Varinder Chawla

इससे पहले एक्‍ट्रेस ने अपने वेडिंग लुक की तस्‍वीरें शेयर की थीं. जिनमें वह पेस्‍टल लहंगे और राघव चड्ढा व्‍हाइट शेरवानी में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे.

@Instagram/parineetichopra

परिणीति के चेहरे की स्‍माइल बता रही थी कि इस नए रिश्‍ते में आकर परिणीति कितनी खुश हैं.

@Instagram/parineetichopra

इससे पहले परिणीति की रिसेप्‍शन पार्टी का एक लुक भी वायरल हुआ था. जिसमें एक्‍ट्रेंस ने पिंक साड़ी पहनी हुई थी.

परिणीती और राघव शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे थे. जहां रविवार को दोनों परिणय सूत्र में बंधें.

Image Credit: Varinder Chawla

और देखें

Zomato Delivery Boy का संघर्ष देख आपकी आंखों में भी आ जाएगा पानी, देखिए काम के बीच कैसे खाया खाना...

42 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने बाथरूम में कराया शानदार फोटोशूट

ये एक्ट्रेसेस बनी हैं अपने से बड़े एक्टर्स की मां, एक थी हीरो से 19 साल छोटी

7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने शाहरुख के साथ रिजेक्ट की फिल्में, एक तो है जवान की ये एक्ट्रेस

Click Here