@Instagram/samantharuthprabhuoffl


आप भी ले सकते हैं Samantha Ruth Prabhu के इन स्टनिंग और गॉर्जियस मेकअप लुक्स से इंस्पिरेशन

@Instagram/samantharuthprabhuoffl

ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए समांथा का ये मेकअप लुक गज़ब का है. उन्होंने न्यूड लिपस्टिक के साथ मेकअप को काफी लाइट रखा है.

@Instagram/samantharuthprabhuoffl

सामंथा लाइट एंड सिम्पल मेकअप की शौकीन हैं. डेली रूटीन के लिए आप भी उनकी तरह हल्का फेस पाउडर लगाकर मेकअप को नेचुरल रख सकती हैं.

@Instagram/samantharuthprabhuoffl

हाई बन हेयरस्टाइल के साथ होंठों पर लाइट पिंक लिपस्टिक सामंथा के लुक में चार चांद लगा रही है. ये लुक आप पर भी सूट करेगा.

@Instagram/samantharuthprabhuoffl

सामंथा की तरह वेस्टर्न आउटफिट के साथ आई लाइनर लगाकर आईलैशैज़ पर मस्कारा लगाना बिल्कुल न भूलें. ये लुक काफी शानदार है.

@Instagram/samantharuthprabhuoffl

सामंथा की तरह नोज़ को हाइलाइट कर होंठों पर लाइट पिंक शेड लिपस्टिक लगाएं. इससे आपका मेकअप काफी अट्रैक्टिव लगेगा.

@Instagram/samantharuthprabhuoffl

यहां सामंथा ने मेकअप को काफी सिम्पल रखा है. उन्होंने काजल का लाइट स्ट्रोक लगाकर मेकअप को पूरा किया है. ये काफी क्लासी है.

@Instagram/samantharuthprabhuoffl

एथनिक ड्रेस में सामंथा ने नोज़ और चीक बोन्स को हाइलाइट किया है. आप भी इस तरीके को कॉपी कर सकती हैं.

@Instagram/samantharuthprabhuoffl

साड़ी की शौकीन हैं तो आप भी सामंथा की तरह ग्लोइंग मेकअप कर गॉर्जियस लग सकती हैं. उनकी तरह आईलैशैज़ पर मस्कारा लगाना न भूलें.

और देखें

मदर्स डे पर अपनी मां के लिए खरीदें ये खास गिफ्ट्स 

घर पर बनाएं ओपन पोर्स की समस्या के लिए ये फेस पैक

सुंदर हाथों के लिए घर पर ही ट्राई करें ये आसान नेल आर्ट डिज़ाइन

इन आसान तरीकों से रखें अपनी मां की सेहत का खास ख्याल

Click Here