Image credit: pexels


Skin Tightening: बढ़ती उम्र के साथ ढीली पड़ गई है त्वचा, तो अपनाएं ये स्किन टाइटइनिंग नुस्खे, दिखेंगी जवान और खूबसूरत

नारियल का तेल

Image credit: pexels


स्किन को टाइट करने के लिए हर रात नारियल के तेल से सर्कुलर मोशन में स्किन की मसाज करें. ये स्किन के सेल्स को ठीक करता है. 

रोज़मेरी ऑयल 

Image credit: pexels


ये एसेंशियल ऑयल ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है, जिससे आपकी ढीली स्किन टोन होती है. इससे स्किन हाइड्रेटेड और नरिश रहती है. 

बादाम का तेल 

Image credit: pixabay


बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है और स्किन को नमी देता है. ये स्किन के ढीलेपन को ठीक करता है और उसे नैचुरली टाइट करता है. 

एवोकाडो ऑयल

Image credit: pexels


एवोकाडो ऑयल मॉइश्चराइज़िंग होता है और स्किन में गहराई तक जाकर उसे नमी देता है. ये कोलेजन प्रोडक्शन भी बढ़ाता है और स्किन को टाइट करता है. 

विटामिन ई ऑयल 

Image credit: pexels


विटामिन ई को ब्यूटी विटामिन भी कहा जाता है. ये स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग और टाइट बनाता है और उसे खतरनाक फ्री रेडिकल्स से भी बचाता है.

ऑलिव ऑयल 

Image credit: pexels


ऑलिव ऑयल नमी को सील करके आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाता है. ये एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन ई से भरपूर होता है जो आपकी स्किन को टाइट करता है.

और देखें

Pigmentation Removal Tips: चेहरे की ज़िद्दी झाइयों से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये फेस पैक

Back Pain: बैठे-बैठे पीठ में अचानक शुरू हो जाता है दर्द तो आज से ही शुरू करें ये योगासन

Best Scrub For Summer: गर्मियों के लिए बेस्ट रहेंगे ये होममेड फेस स्क्रब

Health Tips: इन 4 चीजों की शरीर में ना होने दें कमी

Click Here