Image credit : Getty

Kakdi ke fayde: टैनिंग को ही नहीं पिंपल को भी छूमंतर कर देगी ककड़ी

अगर स्किन पर पिंपल हो गए हैं, तो ककड़ी के पेस्‍ट में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने से पिंपल दूर होने लगते हैं. 

Image credit: Pexels


ककड़ी के पेस्‍ट में बेसन और नींबू का रस मिलाकर लगाने से टैनिंग की समस्‍या दूर होती है.

Image credit: Pexels


थकान को कम करने के लिए स्किन पर ककड़ी का पेस्‍ट लगाएं. लगभग 20 मिनट बाद फेस धो लें.

Image credit: Pexels


डेड सेल्‍स को रिमूव करने के लिए ककड़ी के पेस्‍ट में नींबू का रस मिलाकर करीब 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं.बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें.

Image credit: Pexels


स्किन को फ्रेशनेस देने के लिए दही और ककड़ी का फेस पैक मिलाकर चेहरे पर लगाएं.इससे स्किन शाइन भी करने लगेगी.

Image credit: Pexels


ककड़ी में गाजर का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से सूर्य की हानिकारक किरणों से बचा जा सकता है. जब भी धूप में निकलें इसे चेहरे पर अप्‍लाई कर लें.

Image credit: Pexels


और देखें

Beauty Tips: नेचुरल ग्लो देने से लेकर स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है आंवला

बच्चों जैसी सॉफ्ट स्किन पाने के लिए करें शहद का इस्तेमाल

Uneven Skin: अनईवन स्किन टोन से हैं परेशान तो आज़माएं ये घरेलू टिप्स

हल्दी लगाने से चेहरे पर आएगा गज़ब का निखार

Click Here