बेलपत्र जूस के 7 फायदे
लास्ट वाला सबसे जरूरी
                            
            
                            Byline: Anita Sharma
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            बेलपत्र के फायदे
                            
            
                            बेलपत्र सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. ये शरीर को कई बीमारियों से बचाता है और बीमारियों से लड़ने की क्षमता को भी बढ़ाता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            बेलपत्र के पोषक तत्व 
                            
            
                            बेलपत्र में विटामिन ए, बी1, बी6 और विटामिन सी के साथ ही फाइबर भी भरपूर होता है. ये आपके पाचन को सुधारता है, साथ ही इम्यूनिटी को भी बढ़ाता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            फायदे
                            
            
                            इसके साथ भी बेलपत्र के सेहत से जुड़े कई अन्य फायदे भी हैं, आइए इस बारे में जानते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            कब्ज से राहत
                            
            
                            बेलपत्र का सेवन करने से एसिडिटी, गैस, कब्ज या अपच की समस्या काफी हद तक सुलझ जाती है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            बवासीर से राहत
                            
            
                            दरअसल, बेलपत्र में फाइबर होता है. आपको बवासीर की परेशानी है तो भी आप इसका सेवन करें, इससे राहत महसूस होगी.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            इम्यूनिटी बढ़ाए
                            
            
                            बेलपत्र में विटामिन सी पाया जाता है, जो इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाता है, जिससे बीमारियों से लड़ने की क्षमता मजबूत होती है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            दिल की सेहत
                            
            
                            बेलपत्र में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो हार्ट हेल्थ का ख्याल रखते हैं और दिल की बीमारियों के जोखिम को कम करते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            डायबिटीज
                            
            
                            बेलपत्र में मौजूद फाइबर और दूसरे तत्व ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल में रखते हैं. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            शरीर को रखें ठंडा
                            
            
                            बेलपत्र की तासीर ठंडी मानी जाती है, ऐसे में इसका सेवन करने से पेट ठंडा रहता है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            लू से बचाता है
                            
            
                            गर्मी में इसका सेवन लू से भी बचाता है. पेट की गर्मी से होने वाले मुंह के छालों से भी ये राहत देता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: iStock
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            
                            
            
                            और देखें
                            
            
                            कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण और उपाय
                            
            
                            खाली पेट आंवला और शहद खाने के फायदे
                            
            
                            विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
                            
            
                            कब्ज के लिए 5 घरेलू उपचार
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          ndtv.in/health