12.2 आउट!!! कैच आउट!!! तीसरा बड़ा झटका यहाँ पर भारतीय टीम को लगता हुआ!! केएल राहुल 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे| सिकंदर रजा के हाथ लगी सफलता| पिछली ही गेंद पर राहुल ने छक्का लगाया था तो इस गेंद पर भी बैक टू बैक सिक्स लगाने का प्रयास किया| लेकिन इस बार गेंद ने बल्ले का निचला भाग लिया और लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में गई सीधा फील्डर वेलिंग्टन मसाकाद्जा के हाथ में जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 95/3 भारत| 95/3
3.5 आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा पहला झटका!!! ब्लेसिंग मुजराबानी के हाथ लगी विकेट| रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पुल शॉट उनका फेवरेट है लेकिन आज उसी शॉट पर विकेट दे दिया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया| मिड विकेट बाउंड्री से काफी आगे खड़े हुए थे फील्डर वेलिंग्टन मसाकाद्जा जिनके पास हवा में गेंद आई और उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| गेंदबाज़ ने अपने अंदाज़ में मनाया जश्न| 27/1 भारत| 27/1
11.5 आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा दूसरा बड़ा झटका!!! 60 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! शॉन विलियम्स के हाथ लगी बड़ी विकेट| विराट कोहली 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| गेंद टप्पा खाकर बल्ले के उपरी भाग को लगती हुई गेंद सीधा लॉन्ग ऑफ फील्डर की ओर हवा में गई जहाँ से रायन बर्ल ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| कोहली अपने शॉट से निराश दिखाई दिए| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 87/2 भारत| 87/2
13.3 आउट!!! कैच आउट!!! चौथा झटका भी लग गया है रोहित की सेना को यहाँ पर!! शॉन विलियम्स के हाथ लगी दूसरी विकेट| ऋषभ पंत 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शानदार कैच लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर रायन बर्ल के द्वारा देखने को मिला!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने वाइड लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर ने अपने बाँए ओर भागकर हवा में डाईव लगाया और एक शानदार कैच पकड़ने में कामयाब हो गए| ये कैच अभी तक के सबसे अच्छे कैचों में से एक माना जाएगा| गेंदबाज़ ने भी फील्डर की तारीफ की| 101/4 भारत| 101/4
19.2 आउट!! कैच आउट! कॉट ब्लेसिंग मुजराबानी बोल्ड रिचर्ड नगरवा| 18 रन बनाकर हार्दिक लौटे पवेलियन| शॉर्ट थर्ड मैन का एक बेहतरीन कैच लपका गया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल गेंद जिसपर बल्ले का टो एंड लग गया और फील्डर की तरफ हवा में गई गेंद जहाँ से एक बढ़िया रनिंग कैच लपका गया| 166/5 भारत| 166/5
38.89%
डॉट बॉल
61.11%
स्कोरिंग शॉट्स
9
बॉल पर बाउंड्री
अक्षर पटेल
0
0
0
नाबाद
NaN%
डॉट बॉल
NaN%
स्कोरिंग शॉट्स
-
बॉल पर बाउंड्री
अतिरिक्त
12 रन (lb: 5, wd: 6, nb: 1)
कुल
186/5 20.0 (RR: 9.3)
बल्लेबाज़ी नहीं की
रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
विकेट पतन:
27/1
3.5 ov
रोहित शर्मा
87/2
11.5 ov
विराट कोहली
95/3
12.2 ov
लोकेश राहुल
101/4
13.3 ov
ऋषभ पंत
166/5
19.2 ov
हार्दिक पंड्या
गेंदबाजी
O
M
R
W
Econ
रिचर्ड नगरवा
4
1
44
1
11.00
टेंडाई चटारा
4
0
34
0
8.50
ब्लेसिंग मुजराबानी
4
0
50
1
12.50
वेलिंग्टन मसाकाद्जा
2
0
12
0
6.00
रायन बर्ल
1
0
14
0
14.00
सिकंदर रजा
3
0
18
1
6.00
शॉन विलियम्स
2
0
9
2
4.50
बल्लेबाज
R
B
4s
6s
SR
वेस्ले मधेवीरे
1
0
0
0
कॉट विराट कोहली बोल्ड भुवनेश्वर कुमार
0.1 आउट!!! कैच आउट!!! विकेट के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!!! भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी पहली ही गेंद पर सफ़लता!! पहला बड़ा झटका यहाँ पर जिम्बाब्वे टीम को लगता हुआ!!! वेस्ले मधेवीरे पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में ड्राइव किया| फील्डर विराट कोहली ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ उसे कैच को बस देखते ही रह गए| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 0/1 जिम्बाब्वे| 0/1
6.4 आउट!!!! कॉट एंड बोल्ड!!! जिम्बाब्वे टीम के कप्तान क्रेग एर्विन 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| हार्दिक पंड्या के हाथ लगी विकेट| लेग स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का मन बनाया| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का लीडिंग एज लेकर सीधा सामने की ओर हवा में गई जहाँ से हार्दिक ने अपनी ओर गेंद को आता हुआ देखा और एक हाथ से कैच लपक लिया मानो जैसे एक हाथ से उछलकर आम तोड़ा हो| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 31/4 जिम्बाब्वे| 31/4
66.67%
डॉट बॉल
33.33%
स्कोरिंग शॉट्स
7
बॉल पर बाउंड्री
रेजिस चकाब्वा
Wk
6
0
0
0
बोल्ड अर्शदीप सिंह
1.4 आउट!!! बोल्ड!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी विकेट| चकाब्वा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे| शानदार इनस्विंगर गेंद आगे की तरफ डाली हुई| बल्लेबाज़ ने उसे सामने की तरफ उठाकर खेलना चाहा लेकिन स्विंग से पूरी तरह से चकमा खा गये और फ्रंट पैड्स को लगने के बाद ऑफ़ स्टम्प से टकरा गई गेंद और बूम| 2/2 ज़िम्बाब्वे| 2/2
6 आउट!!! कैच आउट!!! जिम्बाब्वे को लगा तीसरा झटका!!! मोहम्मद शमी क हाथ लगी पहली विकेट| शॉन विलियम्स 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई आउटस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने ड्राइव करने का मन मनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से स्विंग और अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेकर सीधा थर्ड मैन बाउंड्री की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद भुवनेश्वर कुमार जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 28/3 जिम्बाब्वे| 28/3
16.4 आउट!! कैच आउट!! कॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड हार्दिक पंड्या| सिकंदर 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| भारत अब जीत से एक विकेट दूर| हार्दिक को मिली दूसरी विकेट| धीमी गति से डाली गई गेंद को पुल तो किया लेग साइड की तरफ लेकिन बाउंड्री को क्लियर नहीं कर पाए और एक आसान सा कैच स्काई को थमा बैठे| 111/9 ज़िम्बाब्वे| 111/9
7.3 आउट!!! एलबीडबल्यू!!! जिम्बाब्वे की आधी टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! मोहम्मद शमी के हाथ लगी एक और विकेट| जिम्बाब्वे ने गंवाया अपना रिव्यु| टोनी मुनयोंगा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद तेज़ी से आई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| इसी बीच बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद सीधा लेग स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर के फ़ैसला| 36/5 जिम्बाब्वे| 36/5
13.2 आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! यु मिस आई हिट!! जिम्बाब्वे को लगा एक और झटका!!! 60 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!!! रविचंद्रन अश्विन के हाथ लगी विकेट| रायन बर्ल 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लेग साइड की ओर शॉट लगाने का मन बनाया| रायन ने बल्ला तेज़ी से चला दिया लेकिन गेंद धीमी आई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा स्टंप्स पर जा लगी| अपने शॉट से काफी निराश दिखाई दिए बल्लेबाज़| 96/6 जिम्बाब्वे| 96/6
15.1 आउट!! कैच आउट!! कॉट रोहित शर्मा बोल्ड रविचंद्रन अश्विन| 1 रन बनाकर वेलिंग्टन लौटे पवेलियन| अश्विन के खाते में दूसरी सफलता| शॉर्ट कवर्स पर रोहित शर्मा का एक आसान सा कैच देखने को मिला| आगे आकर गेंद को लेग साइड पर खेलने गए| ऑफ़ ब्रेक थी इस वजह से लीडिंग एज लेकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद जहाँ से कैच का मौका बन गया| 104/7 ज़िम्बाब्वे| 104/7
15.5 आउट!! क्लीन बोल्ड!! रविचंद्रन अश्विन के हाथ लगी आज की तीसरी सफलता| ये गेंद तो सबको चौंका गई| इतनी लो रही कि बल्ले को मिस करने के बाद ऑफ़ स्टम्प से टकराई और बूम| बल्लेबाज़ तो हैरान रहे ही साथ में अश्विन ने भी मुंह पर हाथ रखकर हसते हुए दिखाई दिए| धीमी से भी अधिक धीमी गति से डाली गई ये गेंद जिसे बल्लेबाज़ खेलने गए लेकिन उछाल से चकमा खाए और बूम| 106/8 ज़िम्बाब्वे, भारत जीत से महज़ 2 विकेट दूर| 106/8
17.2 आउट!!! कॉट एंड बोल्ड!!! इसी के साथ भारत ने जिम्बाब्वे की टीम को 71 रनों से शिकस्त दे दी है!!! अक्षर पटेल के हाथ लगी विकेट| टेंडाई चटारा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा बल्ले से सामने की ओर पुश किया| टर्न से चकमा खाए और गेंद सीधा गेंदबाज़ की ओर हवा में गई जहाँ से अक्षर पटेल ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इसी के साथ पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया| 115/10