तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, पहले सेमी फाइनल मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 9 नवम्बर को न्यू जीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक अच्छी जीत है हमारे लिए| हम यहाँ से मोमेंटम को आगे की तरफ लेकर जायेंगे| स्काई पर कहा कि वो काफी शानदार बल्लेबाज़ हैं| हमने यहाँ तक काफी अच्छा क्रिकेट खेला है और सबको अपनी-अपनी भूमिका पता है| आगे कहा कि सेमी फाइनल में हमारा सामना इंग्लैंड से होना है और वो एक अच्छी टीम है| हम उनके खिलाफ भी अपने प्लान के साथ उतरेंगे| जाते-जाते रोहित ने फैन्स पर कहा कि उन लोगों ने भारतीय टीम का काफी समर्थन किया है| उम्मीद करते हैं कि सेमी फाइनल में भी वो इसी तरह से हमारा समर्थन करते नज़र आयेंगे|
ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने बात करते हुए कहा कि उनकी तरफ से स्काई ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की| हमारे गेंदबाजों ने उनके खिलाफ प्लान बनाया था लेकिन वो उसके खिलाफ भी अच्छा खेले| हमने बिना डरे क्रिकेट खेला है और यहाँ से काफी कुछ सीखकर आगे की तरफ जायेंगे| हाँ पिछले कुछ नतीजे हमारी तरफ नहीं गए लेकिन हमने सुपर 12 तक का सफ़र शानदार तरीके से किया है| सभी ने काफी मेहनत की और हम यहाँ तक आ पाए जिसका श्रेय टीम को जाता है|
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सूर्यकुमार यादव को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि हमारा प्लान यही था कि पहले पिच को समझने के बाद बड़ा शॉट लगाने को जायेंगे| आगे स्काई ने कहा कि मैं नेट्स में काफी अभ्यास करता हूँ और अपने शॉट पर काम करता हूँ| जाते-जाते सूर्यकुमार यादव ने बताया कि अब टी20 के मुकाबले में आपको इतना टाइम नहीं मिलता के सेट हो सकें|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इसके बाद उनके बल्लेबाजों ने उभरना चाहा लेकिन भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया| महज़ 36 रनों पर अपने 5 विकेट गंवाने के बाद ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने काउंटर अटैक किया और स्पिनरों के खिलाफ कुछ बढ़िया शॉट्स लगाए| रजा और बर्ल ने 60 रनों की एक बेहतरीन साझेदारी निभाते हुए खुद को एक बड़ी हार से बचाया| सिकंदर रज़ा आज फिर से बल्लेबाज़ी में अच्छे दिखे लेकिन रन्स काफी अधिक होने के कारण वो भी अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन के पार नहीं ले जा पाए|
टॉस जीतकर आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला सही साबित हुआ| भारत ने बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने को सोचा था और राहुल और स्काई के अर्धशतकों की बदौलत बोर्ड पर 186 रनों का टोटल खड़ा किया| इसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की शुरुआत उम्मीद अनुसार नहीं रही| टीम को महज़ 2 रनों के भीतर दो बड़े झटके लग गए और वहीं से वो इस रन चेज़ में पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई|
इस रन चेज़ में ज़िम्बाब्वे की टीम को पूरी तरह से बिखेरकर रख दिया| 71 रनों से मिली ये बड़ी जीत भारत के नेट रन रेट को अब और भी बेहतर कर देगी, खैर अब इससे कोई खासा फर्क नहीं पड़ने वाला है दोस्तों| वहीँ हमें इस पूरी प्रतियोगिता में ज़िम्बाब्वे के कुछ अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन भी देखने को मिला| हाँ भले ही इस बड़े मैदान पर उनकी टीम के लिए आज इस 187 रनों के लक्ष्य को चेज़ करना काफी मुश्किल था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट्स चटककर उनके बल्लेबाजों को गेम में नहीं आने दिया|
भारत विजयी!! अब सेमी फाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा| 71 रनों की एक आसान सी जीत टीम इंडिया को मिलती हुई यहाँ पर| दो महत्वपूर्ण पॉइंट्स रोहित एंड कम्पनी को मिले और वो अपने ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी| इस हार के साथ ज़िम्बाब्वे का भी सफ़र इस वर्ल्ड कप से समाप्त हो गया| भारत के लिए आज बल्लेबाज़ी में एक बार फिर से सूर्या चमका तो गेंदबाजी में भुवि, अर्शदीप, शमी, अश्विन और हार्दिक ने मचाया धमाल|
17.2
W
अक्षर पटेल To टेंडाई चटारा OUT!
आउट!!! कॉट एंड बोल्ड!!! इसी के साथ भारत ने जिम्बाब्वे की टीम को 71 रनों से शिकस्त दे दी है!!! अक्षर पटेल के हाथ लगी विकेट| टेंडाई चटारा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा बल्ले से सामने की ओर पुश किया| टर्न से चकमा खाए और गेंद सीधा गेंदबाज़ की ओर हवा में गई जहाँ से अक्षर पटेल ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इसी के साथ पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|
17.1
4
अक्षर पटेल To टेंडाई चटारा
चौका!!! चटारा के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर 17 : 111/9
5 रन
216.1
116.2
1 LB
16.3
1 WD
16.4
W
16.4
016.5
016.6
ब. मुजराबानी
0 (2)
ट. चटारा
0 (2)
ह. पंड्या
3-0-16-2
16.6
0
हार्दिक पंड्या To ब्लेसिंग मुजराबानी
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
16.5
0
हार्दिक पंड्या To ब्लेसिंग मुजराबानी
कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
16.4
W
हार्दिक पंड्या To सिकंदर रजा OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड हार्दिक पंड्या| सिकंदर 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| भारत अब जीत से एक विकेट दूर| हार्दिक को मिली दूसरी विकेट| धीमी गति से डाली गई गेंद को पुल तो किया लेग साइड की तरफ लेकिन बाउंड्री को क्लियर नहीं कर पाए और एक आसान सा कैच स्काई को थमा बैठे| 111/9 ज़िम्बाब्वे|
16.4
wd
हार्दिक पंड्या To सिकंदर रजा
वाइड! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
16.3
lb
हार्दिक पंड्या To टेंडाई चटारा
लेग बाई का रन आया| पैड्स की गेंद को फ्लिक करने गए लेकिन पैड्स पर लग गई बॉल और फाइन लेग से एक रन मिला|
16.2
1
हार्दिक पंड्या To सिकंदर रजा
सिंगल!! इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से एक रन मिल गया|
16.1
2
हार्दिक पंड्या To सिकंदर रजा
फाइन लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|
ओवर 16 : 106/8
2 रन
W
15.1
115.2
015.3
115.4
W
15.5
015.6
ट. चटारा
0 (1)
स. रजा
31 (21)
र. अश्विन
4-0-22-3
15.6
0
रविचंद्रन अश्विन To टेंडाई चटारा
डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| बल पर नहीं आई गेंद सीधा थाई पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
15.5
W
रविचंद्रन अश्विन To रिचर्ड नगरवा OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! रविचंद्रन अश्विन के हाथ लगी आज की तीसरी सफलता| ये गेंद तो सबको चौंका गई| इतनी लो रही कि बल्ले को मिस करने के बाद ऑफ़ स्टम्प से टकराई और बूम| बल्लेबाज़ तो हैरान रहे ही साथ में अश्विन ने भी मुंह पर हाथ रखकर हसते हुए दिखाई दिए| धीमी से भी अधिक धीमी गति से डाली गई ये गेंद जिसे बल्लेबाज़ खेलने गए लेकिन उछाल से चकमा खाए और बूम| 106/8 ज़िम्बाब्वे, भारत जीत से महज़ 2 विकेट दूर|
15.4
1
रविचंद्रन अश्विन To सिकंदर रजा
सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
15.3
0
रविचंद्रन अश्विन To सिकंदर रजा
कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
15.2
1
रविचंद्रन अश्विन To रिचर्ड नगरवा
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
रिचर्ड नगरवा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
15.1
W
रविचंद्रन अश्विन To वेलिंग्टन मसाकाद्जा OUT!
आउट!! कैच आउट!! कॉट रोहित शर्मा बोल्ड रविचंद्रन अश्विन| 1 रन बनाकर वेलिंग्टन लौटे पवेलियन| अश्विन के खाते में दूसरी सफलता| शॉर्ट कवर्स पर रोहित शर्मा का एक आसान सा कैच देखने को मिला| आगे आकर गेंद को लेग साइड पर खेलने गए| ऑफ़ ब्रेक थी इस वजह से लीडिंग एज लेकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद जहाँ से कैच का मौका बन गया| 104/7 ज़िम्बाब्वे|
ओवर 15 : 104/6
8 रन
214.1
014.2
414.3
114.4
014.5
114.6
व. मसाकाद्जा
1 (6)
स. रजा
30 (19)
अ. पटेल
3-0-36-0
14.6
1
अक्षर पटेल To वेलिंग्टन मसाकाद्जा
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार लॉन्ग ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया| 30 गेंदों पर 83 रनों की दरकार|
14.5
0
अक्षर पटेल To वेलिंग्टन मसाकाद्जा
क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
14.4
1
अक्षर पटेल To सिकंदर रजा
कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
14.3
4
अक्षर पटेल To सिकंदर रजा
चौका! ताक़त का भरपूर इस्तेमाल, स्लॉग शॉट खेला गया और गेंद मिड विकेट पार कर गई चार रनों के लिए|
14.2
0
अक्षर पटेल To सिकंदर रजा
नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| रूम बनाकर अपने लिए बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन टर्न से बीट हुए जिसके बाद कीपर ने बॉल को पकड़ते हुए बेल्स उड़ाई थी|