तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मैच के साथ जो नामीबिया और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए जिम्बाब्वे टीम के कप्तान क्रेग एर्विन ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि हमने पहले ही मैच में अच्छा खेल दिखाया और जीत हासिल की| आगे एर्विन ने कहा कि सिकंदर रज़ा ने शानदार बल्लेबाज़ी की और पिछले कुछ महीने में वो हमारी टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं| जाते-जाते क्रेग एर्विन ने बताया कि हमसे अंत में कुछ कैच ड्रॉप हुआ जिसको अगले मुकाबले में हम सुधारने की कोशिश करेंगे|
आयरलैंड के कप्तान ने बात करते हुए कहा कि नहीं टॉस के बाद लिए गए फैसले पर मुझे कोई अफ़सोस नहीं है| हमने बल्लेबाज़ी खराब की इस वजह से मुकाबले को गंवाया| ये रन चेज़ हो सकता था लेकिन हम ने शुरूआत में ही काफी सारे विकेट्स गंवा दिए| जोश लिटिल पर कहा कि वो शानदार गेंदबाज़ हैं और टीम के लिए हमेशा से बेहतर प्रदर्शन करते हैं| नई गेंद से कुछ मूवमेंट थी लेकिन उसे हम हार का कारन नहीं बना सकते|
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सिकंदर रज़ा को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं जब बल्लेबाज़ी कर रहा था तो मेरे दिमाग में यही चल रहा रहा कि मुझे क्रीज़ पर रहकर अच्छा खेल दिखाना है| आगे रज़ा ने बोला कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बाद में मुश्किल हो गई थी और जब मैं अंतिम के ओवरों में खेल रहा था तो मैं काफी थक गया था जिसके कारण मुझे बड़े शॉट लगाने में दिक्कत आ रही थी|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
उसके बाद कैम्फर, डेलानी और डॉकरेल ने छोटे-छोटे कैमियो खेले लेकिन वो टीम को लक्ष्य के पास ले जाने के लिए काफी नहीं थे| ज़िम्बाब्वे की तरफ से उनके तेज़ गेंदबाजों ने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया| खासकर मुजराबानी ने जिस तरह की गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ है| उनके अलावा स्पिनरों ने भी अपना काम बखूबी निभाया| वहीँ इस रन चेज़ में आयरलैंड के लिए कोई भी बल्लेबाज़ 30 के आंकड़े को पार नहीं कर पाया| हालाँकि उनके कुछ बल्लेबाजों को स्टार्ट तो मिली लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए|
इनके पास ऐसे कई बल्लेबाज़ थे जो इस लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम थे लेकिन ज़िम्बाब्वे की तरफ से आज कमाल की बोलिंग देखने को मिली जिस वजह से इस रन चेज़ में पिछड़ गई बालबर्नी की सेना| टॉस जीतने के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 174 रनों के जवाब में आयरिश टीम ने महज़ 22 के स्कोर पर ही अपने टॉप चार बल्लेबाजों को गंवा दिया|
आयरलैंड के कप्तान का आज टॉस जीतकर चेज़ करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ जबकि क्रेग एर्विन ने टॉस पर कहा था कि ये एक बड़ा मैदान है और यहाँ स्कोर डिफेंड हो जाता है और वही हुआ| इस रन चेज़ में पूरी तरह से अपनी लय गंवाती हुई नज़र आई आयरिश टीम|
31 रनों की जीत के साथ ज़िम्बाबवे ने टी20 वर्ल्ड कप में की है अपने सफ़र की शुरुआत!! एकतरफा मुकाबला ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच देखने को मिला| किसी ने भी नहीं सोचा था कि एकतरफा रहेगा ये मुकाबला क्योंकि दोनों ही टीम अपने आप में एक बराबर की थी| सिकंदर राजा रहे आज के इस मुकाबले के हीरो| पहले बल्लेबाज़ी में दिखाया अपना जौहर और फिर गेंदबाजी में भी क़हर बरपा किया|
ओवर 20 : 143/9
4 रन
019.1
019.2
019.3
419.4
019.5
019.6
ज. लिटिल
7 (11)
ब. मैकार्थी
22 (16)
नगरवा
4-0-22-2
19.6
0
रिचर्ड नगरवा To जोशुआ लिटिल
डॉट गेंद!!! इसी के साथ जिम्बाब्वे ने आयरलैंड टीम को 31 रनों से शिकस्त दे दी है!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद, सीधा कीपर के हाथ में गई| रन का मौका नहीं मिल सका| इसी के साथ जिम्बाब्वे टीम ने मनाया जीत का जश्न|
19.5
0
रिचर्ड नगरवा To जोशुआ लिटिल
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
19.4
4
रिचर्ड नगरवा To जोशुआ लिटिल
चौका!!! लेकिन इस बाउंड्री से कुछ फ़र्क नहीं पड़ने वाला जिम्बाब्वे टीम को यहाँ पर!! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|
19.3
0
रिचर्ड नगरवा To जोशुआ लिटिल
डॉट गेंद!!! अब मुकाबला पूरी तरह से जिम्बाब्वे टीम की ओर जाता हुआ!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कीपर के ऊपर से स्कूप शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई| रन नहीं हो सका|
19.2
0
रिचर्ड नगरवा To जोशुआ लिटिल
एक और डॉट गेंद यहाँ पर होता हुआ!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
19.1
0
रिचर्ड नगरवा To जोशुआ लिटिल
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
ओवर 19 : 139/9
12 रन
4 LB
18.1
018.2
018.3
118.4
118.5
618.6
ब. मैकार्थी
22 (16)
ज. लिटिल
3 (5)
ब. मुजराबानी
4-0-23-3
18.6
6
ब्लेसिंग मुजराबानी To बैरी मैकार्थी
छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट लेकिन अब इससे ज़िम्बाब्वे को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि आखिरी की 6 गेंदों पर 36 रनों की दरकार आयरलैंड को होगी| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
18.5
1
ब्लेसिंग मुजराबानी To जोशुआ लिटिल
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
18.4
1
ब्लेसिंग मुजराबानी To बैरी मैकार्थी
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट खेला, एक रन मिला|
18.3
0
ब्लेसिंग मुजराबानी To बैरी मैकार्थी
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.2
0
ब्लेसिंग मुजराबानी To बैरी मैकार्थी
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
18.1
lb
ब्लेसिंग मुजराबानी To बैरी मैकार्थी
चौका!! बाई के रूप में आती हुई बाउंड्री!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद शरीर को लगकर कीपर के दाँए ओर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
ओवर 18 : 127/9
7 रन
117.1
017.2
117.3
017.4
417.5
117.6
ब. मैकार्थी
15 (11)
ज. लिटिल
2 (4)
नगरवा
3-0-18-2
17.6
1
रिचर्ड नगरवा To बैरी मैकार्थी
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| हवा में गई गेंद फील्डर गेंद को पकड़ने भागे लेकिन बॉल उनके आगे टप्पा खा गई| इसी दौरान बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
17.5
4
रिचर्ड नगरवा To बैरी मैकार्थी
चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
17.4
0
रिचर्ड नगरवा To बैरी मैकार्थी
प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.3
1
रिचर्ड नगरवा To जोशुआ लिटिल
बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
17.2
0
रिचर्ड नगरवा To जोशुआ लिटिल
कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
17.1
1
रिचर्ड नगरवा To बैरी मैकार्थी
कैच ड्रॉप!!! बैरी मैकार्थी को 9 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद हवा में गई| कीपर कैच करने को आगे की ओर भागे लेकिन गेंद को लपकने में नाकाम रहे| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|
ओवर 17 : 120/9
9 रन
016.1
016.2
616.3
116.4
116.5
116.6
ब. मैकार्थी
9 (7)
ज. लिटिल
1 (2)
ट. चतारा
4-0-22-2
16.6
1
टेंडाई चतारा To बैरी मैकार्थी
फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाकर सिंगल ले लिया|
16.5
1
टेंडाई चतारा To जोशुआ लिटिल
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|