तो प्रिय दर्शकों उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का ये शानदार मुकाबला पसंद आया होगा| इस मैच से महज़ इतना ही, अब आपसे 22 अगस्त को होगी मुलाकात इस श्रृंखला के अंतिम मैच के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त| नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि इस सीरीज़ को खेलते हुए मैं कुछ रन बनना चाहता हूँ ताकि मुझे पहले जैसा आत्मविश्वास वापिस मिल सके| आगे राहुल ने कहा कि दुर्भाग्य से मैं आज रन नहीं कर सका| उनके पास काफी अच्छे-अच्छे गेंदबाज़ हैं जिन्हें मैंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भी देखा है| उन्होंने आज बढ़िया गेंदबाज़ी की और हमारे लिए बल्लेबाज़ी करते हुए मुश्किल पैदा की| जाते-जाते राहुल ने कहा कि हमें यहाँ काफी भारतीय समर्थक मिलते हैं और मैं उनके इस समर्थन के लिए उनका आभारी हूँ|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार संजू सैमसन को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद संजू काफी खुश दिखाई दिए और बात करते हुए कहा कि उस बच्चे के लिए बॉल पर हस्ताक्षर करते हुए उसे देना मेरे लिए काफी गर्व की बात है| आगे कहा कि आज मैंने अपनी बल्लेबाज़ी का पूरा आनंद लिया और ये भी बताया कि विकेट के पीछे कीपिंग करते हुए भी मुझे काफी मजा आया|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए जिम्बाब्वे टीम के कप्तान रेजिस ने बताया कि हमने कम स्कोर में भी बेहतर खेल दिखाया और फाइट किया| उन्होंने बताया कि पिछले मैच में हम विकेट नहीं ले सके थे लेकिन इस मुकाबले में हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और विकेट्स हासिल की जिससे उन्हें काफी आत्मविश्वास आया होगा| जाते-जाते कह गए कि अब हम अगले मैच की ओर ध्यान केन्द्रित करेंगे और उसे जीतने को देखेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहीँ आज गेंदबाजी में पहले मैच के मुकाबले दूसरे मैच में मेज़बान ज़िम्बाब्वे के बोलर्स काफी अच्छे दिखे| टाईट लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने भारत के बल्लेबाजों को ना सिर्फ परेशान ही किया बल्कि उनका विकेट भी लिया| गेंदबाजी के दौरान ल्यूक जोंग्वे एक अलग ही लय में दिख रहे थे जबकि चिवंगा ने कमाल की शुरुआत की थी| लेकिन बोर्ड पर मेज़बान टीम के बल्लेबाजों ने टोटल ही इतना कम लगाया था कि भारत 5 विकेट गंवाने के बाद भी उसे आसानी से 144 गेंद पहले हासिल कर गया|
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहले कप्तान राहुल को सस्ते में गंवाया और उसके बाद धवन और गिल के बीच साझेदारी तो हुई लेकिन जैसे ही धवन का विकेट गिरा किशन और गिल भी उनके पीछे-पीछे चलते नज़र आये| ईशान किशन को आज मौका तो मिला लेकिन बल्लेबाज़ी के दौरान वो अपनी लय में नज़र नहीं आये| उसके बाद संजू और हूडा के बीच हुई 56 रनों की साझेदारी ने भारत को जीत की पटरी पर वापिस ला दिया| हूडा तो आउट हो गए लेकिन अंत में संजू ने एक बड़ा छक्का जड़ते हुए भारत को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया|
5 विकटों से इस मुकाबले को जीतते हुए भारत ने सीरीज और ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया| हालांकि अभी एक मुकाबला और बाक़ी है जहाँ भारत अब क्लीन स्वीप करने को देखेगा| कप्तान केएल राहुल जो आज एक लम्बे अंतराल के बाद बल्लेबाज़ी के लिए आये भले ही फ्लॉप रहे हों लेकिन उनके पास इस दौरे पर अभी एक और मौका बचा है जहाँ वो खुद को अच्छी तरह से सेट करना चाहेंगे| साथ ही साथ जिस तरह से रन चेज़ में टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में दम दिखाया था आज वैसा कुछ दोहरा नहीं पाई|
7वीं लगातार श्रृंखला भारत ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जीत ली है!! एक बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए दिखी टीम इंडिया| ये एकदिवसीय क्रिकेट था या टी20 समझ नहीं आया!! क्योंकि जिस अंदाज़ में टीम इंडिया ने इस दूसरे वनडे को खेला और जीता ऐसा लगा ही नहीं कि हम टी20 मोड से बाहर निकलकर 50 ओवर फ़ॉर्मेट गेम में दाख़िल हो चुके हैं| वाह जी वाह!! क्या कमाल का दिन रहा भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए| खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी उसका उत्साह साफ़ नज़र आ रहा था|
ओवर 25.4 : 167/5
6 रन
025.1
025.2
025.3
625.4
स. सैमसन
43 (39)
अ. पटेल
6 (7)
इ. काया
0.4-0-6-0
25.4
6
इनोसेंट काया To संजू सैमसन
छक्का!!! इसी के साथ भारत ने जिम्बाब्वे को 5 विकटों से शिकस्त देते हुए सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमाया!!! आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने पूरी ताकत के साथ सामने की तरफ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में गले मिलने का सिलसिला शुरू हो गया|
25.3
0
इनोसेंट काया To संजू सैमसन
ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
25.2
0
इनोसेंट काया To संजू सैमसन
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|
25.1
0
इनोसेंट काया To संजू सैमसन
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
ओवर 25 : 161/5
7 रन
024.1
424.2
024.3
124.4
1 WD
24.5
024.5
124.6
स. सैमसन
37 (35)
अ. पटेल
6 (7)
व. मधेवीरे
1-0-7-0
24.6
1
वेस्ले मधेवीरे To संजू सैमसन
सिंगल और इसी के साथ स्कोर बराबर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| भारत अब जीत से 1 रन दूर|
24.5
0
वेस्ले मधेवीरे To संजू सैमसन
इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने एक हाथ से उसे रोक दिया और रन नहीं लेने दिया|
24.5
wd
वेस्ले मधेवीरे To संजू सैमसन
वाइड! लेग स्टम्प के बाहर थी गेंद| अम्पायर का मानना कि ये वाइड है और जी हाँ वाइड की करार दिया|
24.4
1
वेस्ले मधेवीरे To अक्षर पटेल
सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| लक्ष्य से 3 रन दूर भारत|
24.3
0
वेस्ले मधेवीरे To अक्षर पटेल
इस बार बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
24.2
4
वेस्ले मधेवीरे To अक्षर पटेल
चौका! अक्षर के खाते में भी एक बाउंड्री दर्ज हो गई है| ये गेंद पॉइंट फील्डर को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया| अब मात्र चार रन दूर जीत से टीम इंडिया|
24.1
0
वेस्ले मधेवीरे To अक्षर पटेल
ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
ओवर 24 : 154/5
2 रन
023.1
123.2
W
23.3
023.4
023.5
123.6
अ. पटेल
1 (3)
स. सैमसन
36 (33)
स. रजा
4-0-16-1
23.6
1
सिकंदर रजा To अक्षर पटेल
सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन ले लिया| भारत को अब जीत के लिए 8 रनों की दरकार|
23.5
0
सिकंदर रजा To अक्षर पटेल
ऊपर डाली हुई गेंद को अक्षर ने डिफेंड कर दिया|
23.4
0
सिकंदर रजा To अक्षर पटेल
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
अक्षर पटेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
23.3
W
सिकंदर रजा To दीपक हूडा OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!! सिकंदर रजा को मिल गई विकेट| 56 रनों की साझेदारी का हुआ अंत लेकिन अब मेज़बान टीम के लिए काफी देर हो चुकी है| 25 रन बनाकर हूडा लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई यॉर्कर गेंद| बल्लेबाज़ उसे सही समय पर ब्लॉक नहीं कर पाए| गेंद की लाइन को पूरी तरह से मिस कर गए और गेंद सीधा जाकर ऑफ़ स्टम्प को उड़ा गई| बल्ला जबतक नीचे आता गेंद उसके नीचे से निकल चुकी थी| मैच फिनिश करके वापिस नहीं जा पाए हूडा| 153/5 भारत, लक्ष्य से महज़ 9 रन दूर|
23.2
1
सिकंदर रजा To संजू सैमसन
ऊपर डाली गई गेंद जिसे सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| एक ही रन मिला| 9 रन लक्ष्य से दूर भारत|
23.1
0
सिकंदर रजा To संजू सैमसन
टर्न हुई गेंद!! फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
ओवर 23 : 152/4
13 रन
022.1
622.2
622.3
122.4
022.5
022.6
द. हूडा
25 (35)
स. सैमसन
35 (31)
श. विलियम्स
1-0-13-0
22.6
0
शॉन विलियम्स To दीपक हूडा
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
22.5
0
शॉन विलियम्स To दीपक हूडा
आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
22.4
1
शॉन विलियम्स To संजू सैमसन
सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|