तो क्रिकेट फैन्स!! आज के इस मुकाबले से इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात भारत की अगली सीरीज़ के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमने सीरीज़ को अपने नाम कर लिया है| आगे गिल ने कहा कि सीरीज़ के पहले मैच को हारने के बाद हमने शानदार अंदाज़ में वापसी की है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका गया था लेकिन अब मैं फिर से वहां जाकर प्रदर्शन करने का इंतज़ार कर रहा हूँ|
मैच गंवाकर बात करने आए जिम्बाब्वे टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने बताया कि मुझे लगता है कि इस पूरी सीरीज़ में ब्लेसिंग मुजराबानी ने शानदार गेंदबाज़ी की है| आगे रजा ने कहा कि बल्लेबाज़ी में हम बेहतर नहीं कर पाए हैं और हमें इसमे सुधार करने की ज़रुरत है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ और कुछ ही दिनों में मैं यहाँ से टेस्ट खेलने के लिए निकल जाऊंगा|
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार वॉशिंगटन सुंदर को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखे| आगे कहा कि यहाँ की परिस्थिति बिलकुल वैसी ही है जैसी दक्षिण अफ्रीका में थी| हमने यहाँ पांच मुकाबले खेले जिसकी वजह से हमें काफी कुछ सीखने को भी मिला है| बतौर टीम हमें काफी कामयाबी मिली है जिसे हम आगे जारी रखना चाहेंगे|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार शिवम दुबे को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश नज़र आये| आगे कहा कि ये मेरे लिए काफी अच्छा पल है कि मैं अपनी टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से भूमिका निभा पाया| टी20 मुकाबले में आपको वापसी करने का काफी मौका मिलता है| मैदान काफी बड़ा था लेकिन हमें यहाँ पर खेलने में काफी मजा आया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वेस्ले मधेवीरे के रूप में महज़ 1 के स्कोर पर ही टीम को बड़ा झटका लग गया| टीम इस झटके से उभरती उससे पहले ब्रायन बेनेट भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और पवेलियन की तरफ लौट गए| शुरूआती दोनों झटके मुकेश कुमार ने दिए| उसके बाद मरुमानी (27) और डियोन मायर्स (34) ने पारी को सम्भाला और 44 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को रन चेज़ में वापसी कराई| सुंदर ने आकर इस जोड़ी को तोड़ा और अपनी टीम को गेम में ऊपर ला दिया| इस बीच इन दोनों बल्लेबाजों ने रवी बिश्नोई को पूरी तरह से आड़े हाथ लिया था| रन चेज़ में ज़िम्बाब्वे का मध्य क्रम पूरी तरह से बिखर गया और 59/3 से 94/7 हो गई होम टीम| हालाँकि फ़राज़ अकरम (27) ने अंतिम के पलों में कुछ आक्रामक शॉट्स लगाते हुए टीम को लक्ष्य के पास लाना चाहा लेकिन दूसरे एंड से उन्हें किसी और बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला| अंत में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने सबकुछ संतुलन में रखते हुए 42 रनों से मुकाबले को जीत लिया|
उनके बाद कप्तान गिल और अभिषेक शर्मा भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 5 ओवरों में महज़ 40 रनों पर भारत ने अपने तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को गंवा दिया| यहाँ से संजू सैमसन (58) और रियान पराग (22) ने पारी को सम्भाला और 65 रन जोड़ते हुए भारत की गाड़ी को पटरी पर वापिस लाया| उसके बाद शिवम दुबे (26) और रिंकू सिंह (11) ने मिलकर फिनिशिंग टच दिया और टीम को 167 रनों तक पहुंचाया| जवाब में 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई|
टॉस जीतकर आज ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा का चेज़ करने फैसला ग़लत साबित हुआ है| इस श्रृंखला में वो आज पहली बार टॉस जीते और चेज़ करने के लिए गए जबकि भारतीय कप्तान गिल पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| दोनों ही कप्तानों को वो मिला जो उन्हें चाहिए थे| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुकाबले की पहली दो गेंदों पर भारत की शुरुआत तो अच्छी रही जहाँ दो लगातार छक्के लगे लेकिन फिर सिकंदर रजा ने तगड़ी वापसी करते हुए यशस्वी जयसवाल को क्लीन बोल्ड किया और भारत को एक तगड़ा झटका दिया|
टीम इंडिया के हाथ लगी एक और जीत!! एक और बढ़िया प्रदर्शन आज भारतीय टीम की तरफ से देखने को मिला है| भारत ने 4-1 से इस पांच मैचों की श्रृंखला को समाप्त किया है| वहीँ आज के इस मुकाबले में एक बार फिर से कप्तान सिकंदर रजा अपने बल्लेबाजों से निराश होंगे| भारत को पार स्कोर से कम पर रोकने के बाद वो इस रन चेज़ को अंजाम देना चाहते थे लेकिन ऐसा हो ना सका|
ओवर 18.3 : 125/10
5 रन
2 NB
18.1
118.1
W
18.2
1 WD
18.3
1 WD
18.3
W
18.3
नगरवा
0 (1)
ब. मुजराबानी
1 (2)
म. कुमार
3.3-0-22-4
18.3
W
मुकेश कुमार To रिचर्ड नगरवा OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! इसी के साथ भारत ने जिम्बाब्वे की टीम को 42 रनों से शिकस्त दे दी है!! मुकेश कुमार के हाथ लगी चौथी विकेट!! रिचर्ड नगरवा 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पुल शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद की गति और लाइन को रिचर्ड नगरवा परख नहीं सके| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा मिडिल स्टंप को जा लगी| गेंदबाज़ और पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
18.3
wd
मुकेश कुमार To रिचर्ड नगरवा
वाइड!! इस बार शॉर्ट बॉल बाउंसर थी| पुल लगाने गए और बीट हुए| अम्पायर का मन्ना कि ये वाइड है|
18.3
wd
मुकेश कुमार To रिचर्ड नगरवा
वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| अच्छा टेक विकेट कीपर द्वारा| अपने दाएं ओर फुल स्ट्रेच करते हुए बॉल को अपने दस्तानों में लिया| एक रन मिल गया अतिरिक्त के रूप में यहाँ पर|
रिचर्ड नगरवा अगले बल्लेबाज़ अब क्रीज़ पर आये हैं...
18.2
W
मुकेश कुमार To फ़राज़ अकरम OUT!
आउट!! कैच आउट!! भारत अब जीत से बस एक विकेट दूर है!! मुकेश कुमार के हाथ लगी तीसरी विकेट!! फ़राज़ अकरम 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े कवर्स की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर की तरफ गई| तभी संजू सैमसन ने अपने बायें ओर डाईव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा| 123/9 जिम्बाब्वे|
18.1
1
मुकेश कुमार To ब्लेसिंग मुजराबानी
सिंगल!! फ्री हिट गेंद का कुछ खास फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
18.1
nb
मुकेश कुमार To फ़राज़ अकरम
नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| फाइन लेग की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
ओवर 18 : 120/8
11 रन
617.1
417.2
117.3
017.4
W
17.5
017.6
ब. मुजराबानी
0 (1)
फ़. अकरम
26 (11)
त. देशपांडे
3-0-25-1
17.6
0
तुषार देशपांडे To ब्लेसिंग मुजराबानी
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
17.5
W
तुषार देशपांडे To ब्रैंडन मावुता OUT!
आउट!! कॉट एंड बोल्ड तुषार देशपांडे!! ब्रैंडन मावुता 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा लेकिन गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले के उपरी भाग को लगकर सामने की तरफ हवा में गई| ऐसे में गेंदबाज़ ने अपनी तरफ बॉल को आता हुआ देखा तो कैच पकड़ने को हाथ बढ़ाया| बॉल पहली दफा में हाथ से निकल गई लेकिन दूसरी बार में तुषार देशपांडे ने कैच पकड़ लिया| 120/8 जिम्बाब्वे|
17.4
0
तुषार देशपांडे To ब्रैंडन मावुता
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा शरीर को जा लगी| रन नहीं हुआ|
17.3
1
तुषार देशपांडे To फ़राज़ अकरम
सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मुद विकेट की ओर पुल शॉट खेलकर एक रन लिया|
17.2
4
तुषार देशपांडे To फ़राज़ अकरम
चौका!! फ़राज़ अकरम के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर फाइन लेग की ओर स्कूप शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
17.1
6
तुषार देशपांडे To फ़राज़ अकरम
छक्का!! फ़राज़ अकरम के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर सामने की तरफ हवा में शॉट खेला| गेंद और बल्ले का हुआ शानदार संपर्क और बॉल स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
ओवर 17 : 109/7
10 रन
016.1
116.2
116.3
116.4
616.5
116.6
फ़. अकरम
15 (8)
ब. मावुता
4 (5)
श. दुबे
4-0-25-2
16.6
1
शिवम दुबे To फ़राज़ अकरम
सिंगल!! छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन निकाला| 18 गेंदों पर अब 59 रनों की दरकार है|
16.5
6
शिवम दुबे To फ़राज़ अकरम
छक्का!! फ़राज़ अकरम के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|
16.4
1
शिवम दुबे To ब्रैंडन मावुता
शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| एक रन ही मिल पाया|
16.3
1
शिवम दुबे To फ़राज़ अकरम
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|
16.2
1
शिवम दुबे To ब्रैंडन मावुता
सिंगल!! इसी के साथ जिम्बाब्वे टीम का 100 रन पूरा हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन निकाला|
16.1
0
शिवम दुबे To ब्रैंडन मावुता
गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर 16 : 99/7
5 रन
W
15.1
115.2
015.3
115.4
115.5
215.6
फ़. अकरम
7 (5)
ब. मावुता
2 (2)
अ. शर्मा
3-0-20-1
15.6
2
अभिषेक शर्मा To फ़राज़ अकरम
दुग्गी!! फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए|