तो क्रिकेट फैन्स!! आज के इस अहम मुकाबले से इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, कल एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात इस श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मैच के साथ जो इसी मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करना एक ऐसी चीज़ थी जिसके बारे में हम बात कर रहे थे क्योंकि टी20 में हम चेज़ करते हुए अच्छा नहीं कर पाए थे| आगे गिल ने कहा कि बल्लेबाज़ी करते हुए मुझे काफी आनंद आया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि अगले मैच के लिए अभी मेरी बात कोच से नहीं हुई है और अगर कल टीम में कोई बदलाव होगा तो मैं टॉस पर बता दूंगा|
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार यशस्वी जयसवाल को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करते हुए जयसवाल ने कहा कि हम इस जीत से काफी खुश हैं| आज मैंने अपनी बल्लेबाज़ी को काफी एंजॉय किया| शुरुआत में जब गेंद नई थी तब बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी लेकिन पुरानी होने के बाद बल्ले पर रुककर आने लगी थी| अपनी पारी पर कहा कि मैं लगातार प्रहार करने को देख रहा था| दूसरे एंड से मुझे अच्छा साथ मिला जिसकी वजह से हम इसे दस विकेट से जीत पाए|
मैच गंवाकर बात करने आए जिम्बाब्वे टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने बताया कि मुझे लगता है कि पिच पर नमी थी और 160 रनों का स्कोर इस विकेट पर बेहतर था लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की है उसे देखते हुए 180 रनों का लक्ष्य भी कम था| आगे रजा ने कहा कि हम बल्ले से और फील्ड में अच्छा कर पाए लेकिन आज गेंदबाजी में उम्मीद अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके| अब कल के मुकाबले में हम जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे क्योंकि सीरीज़ 3-2 पर समाप्त हुई तो हम गर्व महसूस कर सकेंगे|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
ब्लेसिंग मुजराबानी को छोड़ दें तो उनके अलावा कोई भी दूसरा गेंदबाज़ भारत की जीत में रोड़ा नहीं बन पाया| गिल और जयसवाल दोनों ने ही मुजराबानी को समझ बूझकर खेला जबकि बाकी गेंदबाजों पर खुलकर आक्रमण करते हुए दिखे| वहीँ पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान भारत की तरफ से अपना अंतर्राष्ट्रीय टी20 डेब्यू कर रहे तुषार देशपांडे के लिए आज का दिन कुछ ख़ास नहीं रहा| अपने 3 ओवर के कोटे में उन्होंने एक विकेट तो लिया लेकिन 10 की औसत से 30 रन भी लुटाये| उनके अलावा खलील आज भी अच्छे दिखे| 2 विकेट उनके नाम गई जबकि सुंदर, अभिषेक, दुबे और तुषार को 1-1 सफलता हासिल हुई| ज़िम्बाब्वे की तरफ से कप्तान रजा ने 46 रनों की बेहतरीन पारी तो खेली लेकिन मध्य क्रम में उन्हें किसी और बल्लेबाज़ से साथ नहीं मिल सका|
इसी दौरान दोनों बल्लेबाजों के बीच 156 रनों की शतकीय साझेदारी हुई है जिसकी वजह से भारत इस रन चेज़ को अंजाम दे सका| टॉस जीतकर आज एक बार फिर से कप्तान गिल का फैसला सही साबित हुआ है| चेज़ करना चाहते थे गिल और उसके लिए पहले गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और फिर बल्लेबाजी में सलामी जोड़ी ने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया| इस रन चेज़ के दौरान आज भारतीय सलामी जोड़ी की तरफ से लगातार काउंटर अटैक देखने को मिला जिसका जवाब ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों के पास नहीं था|
भारत विजयी!! टोटल डॉमिनेंस आज टीम इंडिया की तरफ से देखने को मिला है| 10 विकटों की इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया ने 3-1 से इस पांच मैचों की श्रृंखला पर अजय बढ़त हासिल कर ली है| पहला मुकाबला 13 रनों से गंवाने के बाद भारत ने बेहतरीन कम बैक किया है| दूसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ा था तो तीसरे मैच में कप्तान गिल ने 66 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी तो वहीँ आज इस अहम मैच में यशस्वी जायसवाल (93) ने ताबड़तोड़ अर्ध शतक जड़ा और भारत को रन चेज़ में ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया| उनके अलावा गिल ने 39 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेलते हुए इस विकेट पर टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया|
15.2
4
ब्लेसिंग मुजराबानी To यशस्वी जयसवाल
चौका!!! इसी के साथ भारत ने जिम्बाब्वे टीम को 10 विकटों से करारी शिकस्त दे दी है!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़ जयसवाल दिखे हैं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| ऐसे में पूरी भारतीय टीम ने मैदान पर आकर जीत का जश्न मनाया|
15.1
1
ब्लेसिंग मुजराबानी To शुभमन गिल
सिंगल!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
ओवर 15 : 151/0
16 रन
214.1
614.2
1 WD
14.3
014.3
114.4
614.5
014.6
य. जयसवाल
89 (52)
श. गिल
57 (38)
जॉन बेनेट
1-0-16-0
14.6
0
ब्रायन जॉन बेनेट To यशस्वी जयसवाल
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऑफ साइड की ओर गेंद को यशस्वी जयसवाल ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
14.5
6
ब्रायन जॉन बेनेट To यशस्वी जयसवाल
छक्का!! इसी के साथ भारतीय टीम का 150 रन पूरा हुआ!! आगे आकर इस दफ़ा यशस्वी जयसवाल ने डीप कवर्स की ओर हवा में शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
14.4
1
ब्रायन जॉन बेनेट To शुभमन गिल
मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
14.3
0
ब्रायन जॉन बेनेट To शुभमन गिल
बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
14.3
wd
ब्रायन जॉन बेनेट To शुभमन गिल
वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
14.2
6
ब्रायन जॉन बेनेट To शुभमन गिल
छक्का!! ये लीजिए कप्तान गिल ने अब आगे आकर सिक्स भी जड़ दिया है!! इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट की तरफ हवा में गिल ने शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|
14.1
2
ब्रायन जॉन बेनेट To शुभमन गिल
दुग्गी!! इसी के साथ कप्तान शुभमन गिल ने बैक टू बैक अपना अर्धशतर पूरा किया!! एक और बार कप्तानी पारी खेलते हुए दिखाई दिए हैं गिल!! इस बार पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
ओवर 14 : 135/0
7 रन
013.1
213.2
013.3
413.4
113.5
013.6
य. जयसवाल
83 (50)
श. गिल
48 (34)
ट. चटारा
2-0-23-0
13.6
0
टेंडाई चटारा To यशस्वी जयसवाल
डॉट गेंद!! इसी के साथ हुआ ओवर की समाप्ति!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| भारत को अब जीत के लिए बस 18 रनों की दरकार है|
13.5
1
टेंडाई चटारा To शुभमन गिल
सिंगल!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
13.4
4
टेंडाई चटारा To शुभमन गिल
चौका!! कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स और मिड ऑफ फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
13.3
0
टेंडाई चटारा To शुभमन गिल
डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई, रन का मौका नहीं मिल सका|
13.2
2
टेंडाई चटारा To शुभमन गिल
दुग्गी!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
13.1
0
टेंडाई चटारा To शुभमन गिल
डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर 13 : 128/0
10 रन
112.1
112.2
212.3
412.4
112.5
112.6
श. गिल
41 (29)
य. जयसवाल
83 (49)
फ़. अकरम
4-0-41-0
12.6
1
फ़राज़ अकरम To शुभमन गिल
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| जीत से अब बस 25 रन दूर भारत| सीधे बल्ले से ऑन ड्राइव का इस्तेमाल किया और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|
12.5
1
फ़राज़ अकरम To यशस्वी जयसवाल
सिंगल से काम चलाया है| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
12.4
4
फ़राज़ अकरम To यशस्वी जयसवाल
चौका!!! बढ़िया प्लेसमेंट भी देखने को मिला है| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की है|
12.3
2
फ़राज़ अकरम To यशस्वी जयसवाल
दुग्गी!! छोटी डाली गई गेंद| आड़े बल्ले से मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट जहाँ से दो रन मिले|
12.2
1
फ़राज़ अकरम To शुभमन गिल
ऑफ़ साइड पर इस गेंद को सीधे बल्ले से पुश किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ है|
12.1
1
फ़राज़ अकरम To यशस्वी जयसवाल
सिंगल से बल्लेबाज़ ने काम, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
ओवर 12 : 118/0
3 रन
011.1
011.2
011.3
111.4
111.5
111.6
य. जयसवाल
75 (45)
श. गिल
39 (27)
ब. मुजराबानी
3-0-20-0
11.6
1
ब्लेसिंग मुजराबानी To यशस्वी जयसवाल
एक बार फिर से पैड्स पर डाली गई गुड लेंथ गेंद| बल्लेबाज़ ने बड़े आराम से इसे लेग साइड पर मोड़ा और डीप स्क्वायर लेग से एक रन बटोर लिया| सीरीज जीतने से महज़ 35 रन दूर है भारत|