तो क्रिकेट फैन्स!! इस दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के साथ जो 20 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और न्यू जीलैंड के बीच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार|
मैच जीतकर बात करने आई न्यू जीलैंड टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में खेलना काफी सौभाग्य की बात है| आगे सोफी ने कहा कि अंतिम के कुछ ओवरों में हमने अच्छा खेल दिखाया जिसके कारण हमने मैच को भी अपने नाम कर लिया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि 128 रन इस पिच पर बेहतर स्कोर था इस लिए हम जानते थे कि अगर हम मेहनत करें तो इस स्कोर को बचाया जा सकता है|
वेस्ट इंडीज़ टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज ने बात करते हुए कहा कि हम इस हार से काफी निराश हैं| हमने गेंदबाजी में तो अच्छा काम किया लेकिन बल्लेबाज़ी में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर सके जिसके लिए हम जाने जाते हैं| हम विकेट को पढ़ते हुए समझदारी से इस रन चेज़ का पीछा करना चाहते थे लेकिन शुरुआत में हमने काफी जल्दी अपने विकेट्स को गंवा दिया जिसकी वजह से मुकाबले में पीछे होते चले गए| ये हम सबके लिए काफी निराशाजनक है| बतौर टीम हमने इस प्रतियोगिता में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ईडन कार्सन को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं अभी काफी भावुक हूँ और मुझे अपनी सभी खिलाड़ियों पर गर्व है| आगे कार्सन ने कहा कि हमें विश्वास था कि हम मुकाबले को जीत सकते हैं और हमने ऐसा करके दिखाया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि जैसा कि हम सब देख रहे थे कि वेस्ट इंडीज़ टीम की गेंदबाज़ बैक ऑफ लेंथ का काफी इस्तेमाल कर रही थी और वो कारगर भी साबित हो रहा था| तो मैंने भी अपनी गेंदबाज़ी में उसका पूरा इस्तेमाल किया और मुझे सफलता भी हासिल हुई|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
माना कि विकेट बल्लेबाज़ी के लिए थोड़ा स्लो थी लेकिन वेस्ट इंडीज़ टीम के पास बड़े शॉट्स लगाने की ताक़त थी लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाई| खासकर पॉवर प्ले में विंडीज़ बल्लेबाजों की तरफ से आक्रामक रुख देखने को नहीं मिला जो उनकी हार का मुख्य कारण बना| वहीँ कीवी टीम की तरफ से ईडन कार्सन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में महज़ 29 रन दिए और तीन बड़ी विकेट हासिल की| उनके अलावा एमेलिया कर को 2 जबकि जोनस, बेट्स और तहुहू को 1-1 सफलता हाथ लगी| अब देखना ये है कि फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कीवी टीम क्या अपनी जीत की लय को बरकरार रख पाती है या नहीं|
129 रनों की इस रन चेज़ में वेस्ट इंडीज़ टीम उम्मीद अनुसार बल्लेबाज़ी नहीं कर पाई| कीवी टीम की तरफ से शुरुआत से ही कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली जिसकी बदौलत विंडीज़ बल्लेबाज़ बड़े शॉट लगाने में असफल रही| 14 ओवर के आस पास विंडीज़ टीम का स्कोर महज़ 63 ही रन था और टीम ने अपने टॉप पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया था| डॉटिन ने भले ही 33 रनों की पारी खेली लेकिन अहम समय पर उन्होंने अपना विकेट गंवाया और विपक्षी टीम को गेम में ऊपर आने का बड़ा मौका दे दिया| इस दौरान उनको कैच ड्रॉप के रूप में तीन जीवनदान भी मिले जिसका वो पूरी तरह से फायदा नहीं उठा पाई|
इसके बाद सलामी जोड़ी ने खेल को समझदारी से आगे बढ़ाया और पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़ा| उसके बाद टीम को कुछ झटके ज़रूर लगे लेकिन ब्रूक हॉलिडे और गेज़ ने छोटी मगर अहम पारी खेलकर टीम को 100 के स्कोर के पास ले गई| अंतिम के ओवरों में वेस्ट इंडीज़ टीम की गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और कीवी टीम को 128 रनों पर रोक दिया| इस दौरान डॉटिन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में महज़ 22 रन देकर 4 बड़े विकेट झटके|
टॉस जीतकर न्यू जीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने आज इस नॉक आउट मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जो अंत में जाकर सही साबित हुआ| इस धीमी दिखने वाली पिच पर कीवी टीम ने सूजी बेट्स (26), जॉर्जिया प्लिमर (33) और गेज़ की 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत बोर्ड पर 128 रन लगाने में कामयाब हो पाई| इस धीमी विकेट को देखते हुए ये स्कोर सम्मानजनक था| इस दौरान पहले पॉवर प्ले में कीवी टीम ने बिना विकेट खोये 32 रन बना लिए थे|
दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यू जीलैंड!! इनके बीच होगा अब फाइनल मुकाबला!! आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमी फाइनल में न्यू जीलैंड ने वेस्ट इंडीज़ को 8 रनों से शिकस्त देते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है| इस जीत के साथ कीवी टीम ने साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है|
ओवर 20 : 120/8
6 रन
419.1
019.2
W
19.3
119.4
019.5
119.6
ए. फ्लेचर
17 (15)
अ. मुनिसर
1 (1)
स. बेट्स
1-0-6-1
19.6
1
सूजी बेट्स To एफ़ी फ्लेचर
सिंगल!! इसी के साथ न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज़ टीम को 8 रनों से शिकस्त देते हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला और एक रन भागकर पूरा किया| जिसके बाद पूरी कीवी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5
0
सूजी बेट्स To एफ़ी फ्लेचर
डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ इस गेंद पर लेग साइड पर शॉट लगाने गई और चूक गई| कोई रन नहीं हुआ|
19.4
1
सूजी बेट्स To अश्मिनी मुनिसर
सिंगल!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बड़ा शॉट अभी भी नदारद|
19.3
W
सूजी बेट्स To ज़ैदा जेम्स OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! ज़ैदा जेम्स की 14 रनों की पारी हुई समाप्ति!! सूजी बेट्स के हाथ लगी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद की लाइन और गति से चकमा खा गई और बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा लेग स्टंप को जा लगी| 118/8 वेस्टइंडीज़|
19.2
0
सूजी बेट्स To ज़ैदा जेम्स
डॉट गेंद!! लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
19.1
4
सूजी बेट्स To ज़ैदा जेम्स
चौका!! ज़ैदा जेम्स के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स और पॉइंट के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| 5 गेंदों पर 11 रनों की दरकार है|
ओवर 19 : 114/7
8 रन
118.1
118.2
118.3
218.4
118.5
218.6
ए. फ्लेचर
16 (13)
ज. जेम्स
10 (5)
ई. कार्सन
4-0-29-3
18.6
2
ईडन कार्सन To एफ़ी फ्लेचर
दुग्गी!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गैप में शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन ले लिया| ऐसे में अब वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 6 गेंदों पर 15 रनों की दरकार है|
18.5
1
ईडन कार्सन To ज़ैदा जेम्स
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
18.4
2
ईडन कार्सन To ज़ैदा जेम्स
दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर खेलकर 2 रन हासिल किया|
18.3
1
ईडन कार्सन To एफ़ी फ्लेचर
ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला|
18.2
1
ईडन कार्सन To ज़ैदा जेम्स
ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन हासिल किया|
18.1
1
ईडन कार्सन To एफ़ी फ्लेचर
बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
ओवर 18 : 106/7
10 रन
117.1
017.2
W
17.3
2 WD
17.4
117.4
417.5
217.6
ज. जेम्स
6 (2)
ए. फ्लेचर
12 (10)
फ. जोनस
4-0-21-1
17.6
2
फ्रैन जोनस To ज़ैदा जेम्स
दुग्गी!! हवा में थी गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी| बड़े शॉट के लिए गई, मिस हिट हुई, फील्डर उसे लपकने भागी लेकिन कैच से दूर रह गई|
17.5
4
फ्रैन जोनस To ज़ैदा जेम्स
चौका! गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया और चौका बटोरा|
17.4
1
फ्रैन जोनस To एफ़ी फ्लेचर
सिंगल से काम चलाया है यहाँ पर| ऑफ़ साइड पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
17.4
wd
फ्रैन जोनस To ज़ैदा जेम्स
वाइड!! इसी बीच बाई के रूप में मिला एक रन!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ और कीपर दोनों ही चकमा खा गई| ऐसे में बॉल कीपर के दस्तानों में लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाज़ ने भागकर एक रन बाई के रूप में ले लिया|
फ्रैन जोनस नई बल्लेबाज़ हैं..
17.3
W
फ्रैन जोनस To चेदियन नेशन OUT!
आउट!!! बोल्ड!! यू मिस आई हिट!! फ्रैन जोनस के नाम पहली सफलता दर्ज हुई है| चेदियन नेशन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई हैं| विकेट लाइन की गेंद पर ज़ोरदार शॉट लगाने गई| गेंद की लाइन और गति से पूरी तरह से चकमा खा गई| बल्ले को मिस करते हुए बॉल सीधा विकटों से जा टकराई और बूम| 97/7 वेस्ट इंडीज़|
17.2
0
फ्रैन जोनस To चेदियन नेशन
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
17.1
1
फ्रैन जोनस To एफ़ी फ्लेचर
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक शॉट खेलकर एक रन लिया|