अकील होसैन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश नज़र आये| तो क्रिकेट फैन्स, आज के इस पहले मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त| एक बार फिर से आज ही रात 08.00 बजे होगी आपसे मुलाकात एक महा रोमांचक मुकाबले के साथ जो भारत और पाकिस्तान के बीच न्यू यॉर्क में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
आज के इस मुकाबले में वेस्ट इंडीज़ के कप्तान रोवमन पॉवेल का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला सही साबित हुआ| टीम के लिए जॉनसन चार्ल्स ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए जबकि मध्य क्रम में हर एक बल्लेबाज़ 20 रनों के आंकड़े को पार करता हुआ चला आया जबकि आंद्रे रसेल के बल्ले से अंतिम के ओवरों में 17 गेंदों पर 30 रनों की पारी आई जिसकी बदौलत विंडीज़ का स्कोर 173 रनों तक जा पाया| जवाब में 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा की टीम महज़ 39 रनों पर ऑल आउट हो गई जो उनका इस प्रतियोगिता का सबसे छोटा स्कोर बन गया| इस रन चेज़ में युगांडा के लिए जुमा मियागी ने सबसे ज्यादा 13 रन बनाये जबकि दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ 10 रनों तक के आंकड़े के आस पास नहीं पहुँच पाया| इस दौरान वेस्ट इंडीज़ के लिए अकील होसैन ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज़ 11 रन देकर 5 विकेट हासिल किये और बल्लेबाज़ी टीम की कमर तोड़ दी|
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 18वें मुकाबले में वेस्ट इंडीज़ टीम ने युगांडा को 135 रनों से करारी शिकस्त दी है| इस बड़ी जीत के चलते विंडीज़ टीम अब अंक तालिका में दो अंकों के साथ दूसरे पायदान पर चली गई है| साथ ही साथ उनका नेट रन रेट भी काफी बेहतर हो गया है| वहीँ युगांडा की टीम को अपने तीन मुकाबलों में दो में हार का सामना करना पड़ा है| इससे पहले उन्हें अफगानिस्तान ने 125 रनों की करारी शिकस्त दी थी और अब वेस्ट इंडीज़ के हाथों 135 रनों की शिकस्त खाकर उनका मनोबल ज़रूर नीचे आया होगा| दूसरी तरफ इस तगड़ी जीत के बाद कैरेबियाई टीम अब बुलंद हौंसलों के साथ आगे की बढ़ती हुई नज़र आएगी|