ग्रुप-2 से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका सेमी फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं| अब बारी है ग्रुप-1 की टीमों की जिसका पता कुछ घंटों में चल जाएगा| तो क्रिकेट फैन्स आज के इस पहले मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात दिन के दूसरे मुकाबले के दौरान जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रात 08.00 बजे खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मुकाबला जीतकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान एडन मार्करम ने बताया कि सेमी फ़ाइनल में पहुँचकर मुझे काफी राहत मिली है| आगे मार्करम कहा कि बारिश के बाद विकेट बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर हो गई थी और अच्छी तरह से खेल रही थी लेकिन हमने मुकाबले को जल्दी समाप्त करने के प्रयास में विकटों को गंवाना शुरू कर दिया| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अब जीत हासिल करने के बाद काफी ख़ुश हैं| हमारी गेंदबाज़ी काफी शानदार रही है| हालाँकि आज हुई गलतीयों से हमें सीख मिली है तो अब हम उम्मीद करते हैं कि यही गलती हम दोबारा नहीं करेंगे|
वेस्ट इंडीज़ टीम के कप्तान रोवमन पॉवेल ने बात करते हुए कहा कि हम इस हार से काफी निराश हैं| हम आज बल्लेबाज़ी में अपने नाम मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर पाए| गेंदबाजों ने आज काफी अच्छा काम किया लेकिन उनके पास बोर्ड पर रन्स काफी कम थे जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा| आगे कहा कि मैं फिर भी अपनी टीम के इस प्रदर्शन से काफी खुश हूँ| वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट आगे की तरफ बढ़ रहा है और हमें हमारे फैन्स से काफी समर्थन मिलता रहा है|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार तबरेज़ शम्सी को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी पसीना आ रहा है और मैं काफी घबराया हुआ था लेकिन मार्को येन्सन ने जिस समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी की उससे मैं खुश हूँ| आगे शम्सी ने कहा कि हम आगे और भी बेहतर खेलने की कोशिश करेंगे और चाहेंगे कि बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने समर्थको को ख़ुश करें| जाते-जाते उन्होंने बोला कि बारिश ने आकर ज़रूर खेल को रोक दिया था लेकिन हमारे सभी खिलाड़ी शांत थे क्योंकि हमें पता था कि किस तरह से आगे खेलना है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
अपने पहले ही ओवर में रसेल ने इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते हुए अपनी टीम को मुकाबले में ऊपर ला दिया तभी बारिश आई और मुकाबले को छोटा कर दिया गया| अब अफ्रीकी टीम को 17 ओवरों में 123 का लक्ष्य मिला था| अपनी बल्लेबाज़ी को आगे बढाते हुए अफ्रीकी टीम को छोटी-छोटी साझेदारी मिली लेकिन इसी बीच उन्होंने एडन मार्करम (18) और हेनरिक क्लासेन (22) का विकेट गंवाया| इन फॉर्म बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स (29) ने डेविड मिलर के साथ मिलकर पारी को आगे बढाने का ज़िम्मा अपने ऊपर लिया| उस समय अफ्रीकी टीम लक्ष्य से करीब 45 रन के आस पास पीछे थी जिसे वो और पास ले गए| इसी दौरान प्रोटियाज़ टीम डगमगाई और अहम खिलाड़ियों का विकेट गिरा लेकिन अंतिम समय में जब रन अ बॉल चाहिए था तब रबाडा और येन्सन ने बाउंड्री लगाकर अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया| चेज़ ने अपनी घूमती गेंद से मुकाबला विंडीज़ टीम के लिए बनाया तो था लेकिन आज शायद उनकी किस्मत में जीत नहीं थी|
इस दौरान वेस्ट इंडीज़ की तरफ से काइल मेयर्स ने 35 जबकि रॉस्टन चेज़ ने 52 रनों की पारी खेली| उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज़ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सका| हाँ अंतिम के ओवरों में आंद्रे रसेल (15) खतरनाक मूड में लग रहे थे लेकिन एक रन आउट ने उनकी पारी का अंत कर दिया| जवाब में 136 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब हुई| टीम ने महज़ 15 रनों पर अपने दो विकेट गंवा दिए| हेंड्रिक्स अपनी पहली ही गेंद पर आउट हुए जबकि डी कॉक (12) भी आज इस अहम मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके और रसेल का शिकार हो गए|
सुपर-8 राउंड के अपने तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज़ को 3 विकटों से शिकस्त देते हुए इस राउंड में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है| इस जीत के साथ दो और महत्वपूर्ण अंक प्रोटियाज़ ने हासिल किया और अब सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाई है| टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम का इस करो या मरो मुकाबले में रन चेज़ करने का फैसला सही साबित हो गया| पहले बढ़िया गेंदबाजी और बाद में सुलझी हुई बल्लेबाज़ी ने प्रोटियाज़ कप्तान के इस फैसले का साथ दिया| गेंदबाजी के दौरान कप्तान मार्करम ने अलग पैतरा चला था और विंडीज़ जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन वाली टीम को इस कड़क पिच पट महज़ 135 रनों पर रोक दिया|
प्रोटियाज़ टीम का विजय रथ जारी| दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज़ को 3 विकटों से हराया और इस टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है| होम टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना इस साल भी चकना चूर हो गया है| आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमी फाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बनी दक्षिण अफ्रीका| इससे पहले इसी ग्रुप से इंग्लैंड की टीम ने बीती रात ही ये कारनामा किया था| यानी अब दूसरे ग्रुप से हमें दो सेमी फाइनलिस्ट कौन मिलते हैं ये देखना दिलचस्प होगा|
16.1
6
ओबेड मैक्कॉय To मार्को येन्सन
छक्का!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज़ को 3 विकटों से शिकस्त देते हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है!! मार्को येन्सन के बल्ले से आता हुआ विनिंग शॉट यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| ऐसे में पूरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
ओबेड को आखिरी ओवर दिया गया है| 6 गेंद 5 रन की दरकार है...
ओवर 16 : 118/7
8 रन
015.1
W15.2
115.3
115.4
2 B15.5
415.6
क. रबाडा
5 (3)
म. येन्सन
15 (13)
र. चेज
3-0-12-3
15.6
4
रॉस्टन चेज To कगिसो रबाडा
चौका!! कगिसो रबाडा के बल्ले से आती हुई एक महत्वपूर्ण बाउंड्री!! अफ्रीका एक बार फिर से मुकाबले में वापसी करती हुई!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में तेज़ी से गई गेंद चार रनों के लिए| ऐसे में अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों पर 5 रनों की दरकार है|
15.5
b
रॉस्टन चेज To कगिसो रबाडा
बाईज के रूप में दो रन मिला| अब 7 गेंदों पर 9 रनों की दरकार है| कीपर पूरन से हुई चूक| इस स्लाइडर गेंद पर बल्लेबाज़ के साथ साथ कीपर भी चूके| फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से दो रन भागने का मौका बन गया|
15.4
1
रॉस्टन चेज To मार्को येन्सन
सिंगल ही मिल पाया यहाँ पर| अब 8 गेंदों पर 11 रनों की दरकार है|स्लॉग किया इस बार मिड विकेट की ओर एक रन के लिए| फूँक फूँक कर कदम रख रही है दोनों टीम|
15.3
1
रॉस्टन चेज To कगिसो रबाडा
सिंगल!! अब 9 गेंद पर 12 रन की दरकार है| विकेट लाइन की गेंद, बैकफुट से इस गेंद को डिफेंड किया, ऑन साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
कगिसो रबाडा अगले बल्लेबाज़ अब क्रीज़ पर आये हैं...
15.2
W
रॉस्टन चेज To केशव महाराज OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और बड़ा झटका अफ्रीका टीम को यहाँ पर लग गया है!! केशव महाराज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! रॉस्टन चेज के हाथ लगी तीसरी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकार लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद थे अल्जारी जोसफ जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 110/7 दक्षिण अफ्रीका|
15.1
0
रॉस्टन चेज To केशव महाराज
छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन नहीं मिल पाया|
ओवर 15 : 110/6
6 रन
214.1
114.2
014.3
114.4
214.5
014.6
म. येन्सन
14 (12)
क. महाराज
2 (4)
अ. जोसफ
4-0-25-2
14.6
0
अल्जारी जोसफ To मार्को येन्सन
डॉट गेंद!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका| दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 13 रनों की दरकार है|
14.5
2
अल्जारी जोसफ To मार्को येन्सन
दुग्गी!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर फील्डर के ऊपर से पंच शॉट खेला| डीप कवर्स की ओर गई गेंद और वहां पर आंद्रे रसेल से हुई मिसफील्ड| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
14.4
1
अल्जारी जोसफ To केशव महाराज
बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया| ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
14.3
0
अल्जारी जोसफ To केशव महाराज
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
14.2
1
अल्जारी जोसफ To मार्को येन्सन
सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेलकर एक रन हासिल किया|
14.1
2
अल्जारी जोसफ To मार्को येन्सन
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक शॉट लगाया| गैप में गई गेंद और बल्लेबाजों ने भागकर तेज़ी से 2 रन बटोरा|
ओवर 14 : 104/6
4 रन
W13.1
013.2
113.3
013.4
213.5
113.6
म. येन्सन
9 (8)
क. महाराज
1 (2)
र. चेज
2-0-6-2
13.6
1
रॉस्टन चेज To मार्को येन्सन
सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन निकाला|
13.5
2
रॉस्टन चेज To मार्को येन्सन
दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन हासिल कर लिया|
13.4
0
रॉस्टन चेज To मार्को येन्सन
डॉट गेंद यहाँ पर आई है| दबाव अब बल्लेबाजों को ऊपर बनता हुआ| इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| रन का मौका नहीं बन सका|
13.3
1
रॉस्टन चेज To केशव महाराज
सिंगल!! इस बार लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| मिड विकेट की तरफ पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
13.2
0
रॉस्टन चेज To केशव महाराज
डॉट बॉल!! ऑफ़ स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे ब्लॉक कर दिया|
13.1
W
रॉस्टन चेज To ट्रिस्टन स्टब्स OUT!
आउट!! कैच आउट!! मुकाबला अब काफी रोमांचक हो गया है यहाँ पर!! धीरे-धीरे विंडीज़ टीम मैच में वापसी करती हुई दिख रही है!! खराब बल्लेबाज़ी करते हुए अफ्रीकी टीम ने अपने आप को दिक्कत में डाल दिया है| रॉस्टन चेज के हाथ लगी दूसरी विकेट| ट्रिस्टन स्टब्स 29 रन बनाकर पवेलियन लौट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया| मिस टाइम हुआ, बल्ले के ऊपर लगती हुई बॉल सीधा वहां खड़े फील्डर काईल मेयर्स के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए कैच पकड़ा| 100/6 दक्षिण अफ्रीका|