कैसा लगा आपको आज का सुपर शनिवार का यह दूसरा मुकाबला? आज के लिए बस इतना ही अब हमे दिजीये इजाज़त, कल फिर होगी आपसे मुलाकात वर्ल्डकप के एक और मुकाबले में जहा पाकिस्तान का सामना होगा दक्षिण अफ्रीका से लॉर्ड्स, लंदन के मैदान पर| तबतक के लिए रखिये अपना ख्याल, गुड नाईट शब्बा खैर ...
विनिंग कप्तान केन विलियम्सन ने बताया कि हाँ ये एक शानदार मुकाबला था| दोनों ही टीमों ने अपना बेहतरीन दिया लेकिन अंत में जीत हमारी हुई| सभी अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और सही समय पर बेस्ट देते हुए टीम की जीत का हिस्सा बन रहे हैं| हमने इन मुकाबलों से काफी कुछ सीखा है जिसे आगे समझदारी से हैंडल करेंगे| पिछले दो मुकाबले हमारे लिए चनौतीपूर्ण रहे हैं| अन हमें आगे के मुकाबलों के बारे में सोचना है और उनके लिए फ्रेश रहना है|
जेसन होल्डर ने बताया कि बेशक ही ये एक कमाल का मुकाबला रहा| हमने अंत तक जान लड़ाई लेकिन जीत की रेखा के पार नहीं जा पाए| मध्यक्रम का कोलैप्स होना हमारे लिए हार का सबब बन गया| उम्मीद करते हैं कि आगे के मुकाबलों में इस ग़लती से ऊपर उबरकर आयेंगे| कार्लोस ब्रेथवेट ने कमाल का प्रदर्शन किया है जिससे हमारी टीम में कुछ सकरात्मक सोच आई है|
मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार कीवी कप्तान केन विलियम्सन को दिया गया...
कार्लोस ब्रेथवेट एक छोर पर खड़े रहे और दूसरे छोर से विकटों के पतन सिलसिला जारी रहा| अंत में केमार रोच (14) और शेल्दन कोट्रेल (15) ने कार्लोस का साथ दिया जिसकी बदौलत वो टीम को जीत की रेखा के काफी नज़दीक ले जाने में कामयाब हुए| लेकिन जन 6 रनों की दरकार थी तब उनके द्वारा लगाए गए एक बड़े शॉट को कैच में तब्दील करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी| 48वें ओवर में कार्लोस ने मैट हेनरी को एक ओवर में 25 रन जड़ दिए और मुकाबले का रुख अपनी और कर दिया था| इस दौरान उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया| इस टोटल को डिफेंड करने के लिए कीवी टीम ने 6 गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया जिनमें ट्रेंट बोल्ट (10-30-4 ) सबसे सफल गेंदबाज़ रहे| उनके अलावा लौकी फर्गसन (10-59-3) के खाते में 3 विकेट गई जबकि ग्रैंडहोम, नीषम और हेनरी को 1-1 विकेट हासिल हुई|
कार्लोस ब्रेथवेट (101) रनों की शानदार पारी हुई व्यर्थ, एक रोमांचक मुकाबले में कीवी टीम ने विंडीज़ को 5 रनों से हरा दिया| 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज़ की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही| महज़ 3 के स्कोर पर टीम को शाई होप के रूप में पहला झटका लगा| टीम इस सदमे से उबरी ही थी कि निकोलस पूरान को बोल्ट ने अपना दूसरा शिकार बनाया| इसके बाद क्रिस गेल (87) और शिम्रन हेटमायर (54) ने मिलकर पारी को संभाला और 122 रनों की लाजवाब साझेदारी करते हुए अपनी टीम को रन चेज़ में वापसी कराई| ऐसा लगा कि यहाँ से विंडीज़ बड़ी आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लेगी लेकिन फिर आया ट्विस्ट| हेटमायर और होल्डर बैक टू बैक पवेलियन लौट गए और फिर आई विकटों की सुनामी| महज़ 22 रनों पर टीम ने अपने 5 बड़े विकेट गँवा दिए और रन चेज़ में पूरी तरह से पिछड़ गई|
ओवर 49 : 286/10
2 रन
048.1
048.2
048.3
248.4
048.5
W
48.6
क. ब्रेथवेट
101 (82)
ओ. थॉमस
0 (4)
ज. नीशम
6-0-35-1
48.6
W
जिमी नीशम To कार्लोस ब्रेथवेट OUT!
आउट !!! कैच आउट ओ माई गॉड!!! कार्लोस ब्रेथवेट 101 रनों की शानदार बल्लेबाज़ी करने के बाद पवेलियन लौटे लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, को मिड ऑन के ऊपर से खेलने गए बल्ले और गेंद का अच्छा संपर्क नही हुआ ट्रेंट बोल्ट ने पकड़ा एक शानदार कैच न्यूजीलैंड ने एक शानदार मुकाबले में 5 रनों से जीत लिया|
48.5
0
जिमी नीशम To कार्लोस ब्रेथवेट
धीमी गति की गेंद बल्लेबाज़ से मिस हुई कीपर की तरफ गई रन नही मिला|
48.4
2
जिमी नीशम To कार्लोस ब्रेथवेट
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे पुल किया मिड विकेट की दिशा में 2 रन लिया इसी के साथ कार्लोस ब्रेथवेट ने अपना शतक पूरा किया|
48.3
0
जिमी नीशम To कार्लोस ब्रेथवेट
शॉटपीच गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे पुल करने गए बल्ले पर नही आया बॉल गई कीपर की तरफ रन नही बन पाया|
48.2
0
जिमी नीशम To कार्लोस ब्रेथवेट
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे डक कर दिया|
48.1
0
जिमी नीशम To कार्लोस ब्रेथवेट
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया|
ओवर 48 : 284/9
25 रन
247.1
647.2
647.3
647.4
447.5
147.6
क. ब्रेथवेट
99 (76)
ओ. थॉमस
0 (4)
म. हेनरी
9-0-76-1
47.6
1
मैट हेनरी To कार्लोस ब्रेथवेट
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, को थर्ड मन की तरफ खेला 1 रन मिला 25 रन आते हुए इस ओवर से 12 गेंदों पर 8 रनों की दरकार|
47.5
4
मैट हेनरी To कार्लोस ब्रेथवेट
होहोहो चौका !!! क्या बात है ब्रेथवेट लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे पुल करने गए बल्ले का टॉप एज लगा गेंद, गई कीपर के ऊपर से चौका|
47.4
6
मैट हेनरी To कार्लोस ब्रेथवेट
तीसरा सिक्स !!! मिड ऑफ के ऊपर से क्या कमाल की बल्लेबाज़ी करने हुए फूलटॉस बॉल मिड ऑफ के ऊपर से मार दर्शको के बीच क्या शानदार मैच देखने को मिल रहा कार्लोस ब्रेथवेट के बाले से आग निकलती हुई|
47.3
6
मैट हेनरी To कार्लोस ब्रेथवेट
बेक तो बेक सिक्स !!!! इस बार थर्ड मन के ऊपर से ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे डोर से ही पुश किया बॉल गई सीमा रेखा के बाहर 15 गेंदों पर 19 रनों की दरकार|
47.2
6
मैट हेनरी To कार्लोस ब्रेथवेट
छक्का !!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, को मिड ऑन की दिशा में पंच किया गेंद, गई दर्शको के बीच में मैच में रोमांच आता हुआ|
47.1
2
मैट हेनरी To कार्लोस ब्रेथवेट
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ पुल किया 2 रन आसानी से लेने में हुए कामयाब|
ओवर 47 : 259/9
7 रन
046.1
046.2
646.3
046.4
146.5
046.6
ओ. थॉमस
0 (4)
क. ब्रेथवेट
74 (70)
ल. फर्ग्यूसन
10-0-59-3
46.6
0
लॉकी फर्ग्यूसन To ओशन थॉमस
फूलटॉस गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया रन नही बन पाया 18 गेंदों पर 33 रनों की दरकार|
46.5
1
लॉकी फर्ग्यूसन To कार्लोस ब्रेथवेट
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे पुल किया मिड विकेट की तरफ 1 रन पूरा किया|
46.4
0
लॉकी फर्ग्यूसन To कार्लोस ब्रेथवेट
आगे डाली डाली गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की तरफ गाइड किया रन नही मिला|
46.3
6
लॉकी फर्ग्यूसन To कार्लोस ब्रेथवेट
छक्का !!!! फुल लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ के रेंज में आई मिड ऑफ के ऊपर से ज़बर्दस्त छक्का मारा कुछ इसी तरफ के शॉट की दरकार|
46.2
0
लॉकी फर्ग्यूसन To कार्लोस ब्रेथवेट
धीमी गति की गेंद, बल्लेबाज़ उसे समझा नही पाए बल्ले से मिस हुई कीपर की ओर गई रन नही बन पाया|
46.1
0
लॉकी फर्ग्यूसन To कार्लोस ब्रेथवेट
आगे डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑन की दिशा में खेला रन नही लिया|
ओवर 46 : 252/9
7 रन
445.1
245.2
145.3
045.4
045.5
045.6
ओ. थॉमस
0 (3)
क. ब्रेथवेट
67 (65)
ट. बोल्ट
10-1-30-4
45.6
0
ट्रेंट बोल्ट To ओशन थॉमस
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, ऊपर की गेंद को सीधे बल्ले से खेलते हुए सम्मान दिया|
45.5
0
ट्रेंट बोल्ट To ओशन थॉमस
बेहतरीन यॉर्कर!! बल्लेबाज़ ने चतुराई के साथ गेंद की लाइन में बल्ला लगाया और ब्लॉक कर दिया|
45.4
0
ट्रेंट बोल्ट To ओशन थॉमस
विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
45.3
1
ट्रेंट बोल्ट To कार्लोस ब्रेथवेट
हवा में थी गेंद, मिड ऑफ़ पर गई, फील्डर केन ने डाईव ज़रूर लगाई लेकिन गेंद को लपक नहीं पाए, बल्लेबाजों ने सिंगल चुरा लिया|
45.2
2
ट्रेंट बोल्ट To कार्लोस ब्रेथवेट
मिड विकेट की तरफ गेंद को पुल कर दिया, गैप से दो रन हासिल कर लिया
45.1
4
ट्रेंट बोल्ट To कार्लोस ब्रेथवेट
चौका!! पहली गेंद पर दबाव डाला बोल्ट पर और क़रारा चौका हासिल कर लिया, छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से पुल कर दिया लॉन्ग ऑफ़ की ओर चार रनों के लिए|