कैसा लगा आप को आज का तीसरा वनडे मुकाबला जहा भारत ने वेस्टइंडीज़ को 6 विकेटो से हारते हुए 3 मैचो की सीरिज़ में 2-0 से सीरिज़ को अपने नाम कर लिया और टी20 के बाद अब वनडे में भी मेज़बान टीम वेस्टइंडीज़ को क्लीन स्वीप कर दिया| आज के लिए बस इतना ही 22 अगस्त को फिर होगी आप से मुलाकात जहा भारत का सामना वेस्टइंडीज़ से पहले टेस्ट के मुकाबले में जो सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए रखिये अपना ख्याल, गुड नाईट...
भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ द सिरीज़ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया तभी उन्होंने कहा कि मैं तुम्हे मायूस नहीं करना चाहता था, आपने मुझे वर्ल्ड कप के वक्त पूछा था कि तुम अर्धशतक को शतक में तब्दील कब कर करोगे और इसी सिरीज़ में मैंने वो कर दिया| लेकिन आज के मुकाबले का पूरा श्रेय में अय्यर को देना चाहूँगा क्योंकि उसने जिस तरह से आत्मविश्वास दिखाते हुए बड़े शॉट खेलना चालू किया उससे मेरा आत्मविश्वास भी बड़ा| ऊँगली पर लगी चोट कितने बड़ी है हो देखना होगा| जैसा प्रदर्शन हमें टी20 और एक दिवसीय श्रुंखला में किया वैसा ही प्रदर्शन टेस्ट श्रुंखला में भी करना चाहेंगे|
वेस्ट इंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि हमें अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बारिश के बाद गेंदबाजी करना काफी मुश्किल को गया था| हम अच्छा प्रदर्शन किए जा रहे है लेकिन सफलता नहीं मिल रही है| हमें सही समाय पर मिली हुए मौके को समझना चाहिए और उसी पर काम करना चाहिए| उम्मीद है की हम टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करे और हमें जीत हासिल हो|
255 रनों के स्कोर को डिफेंड करने मैदान पर आई मेज़बान टीम वेस्टइंडीज़ की शुरुआत अच्छी रही रोहित शर्मा को जल्द ही पवेलियन बजने में कामयाब रहे, विंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर ने कुल 6 गेंदबाजों का उपयोग किया, जिसमे उसके लिए सबसे अच्छे गेंदबाज़ बनकर उबरे फैबियन एलन ने 2 विकेट अपने नाम किया, वही केमर रोच के हाथ 1 ही विकेट आया, अंत में ढीली गेंदबाज़ी के करण मुकाबले को अपने हाथ से गवा दिया|
विराट कोहली के शतकीय पारी की बदौलाद भारत ने वेस्टइंडीज़ को 6 विकेटों से हरा दिया, 255 रनों का पीछा करने आई भारत की शुरुआत अच्छी नही रही ख़राब ताल मेल के कारण रोहित शर्मा (10 ) रन आउट हो गए शिखर धवन ( 36 ) पवेलियन लौट गए, बाद में बल्लेबाज़ी करने आये भारत के कप्तान विराट कोहली ( 114 ) शतक लगते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की जबकि रिषभ पन्त( 0 ) और श्रेयस अय्यर ( 65 ) रन बनकर अपना विकेट गवा बैठे, अंत में केदार जाधव ( 19 ) कुछ लम्बे शॉट लगते हुए जीत हासिल कर लिया|
32.3
4
कार्लोस ब्रेथवेट To विराट कोहली
चौका!! भारत ने 6 विकेट से मैच जीता (डी/एल मेथड) और एक दिवसीय श्रुंखला 2-0 ने अपने नाम की| पैड्स की लाइन में डाली हुई गेंद को हलके हाथों से ग्लान्स किया और गेंद गई फाइन लेग की तरफ, चार रनों के लिए|
32.2
4
कार्लोस ब्रेथवेट To विराट कोहली
चौका!! शॉर्ट पिच गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल किया और गेंद गई सीधा सीमा रेखा पार और इस चौके के बाद भारत श्रुंखला जीतने से बस तीन रन दूर|
32.1
1
कार्लोस ब्रेथवेट To केदार जाधव
ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया और एक रन निकाला|
ओवर 32 : 247/4
10 रन
431.1
131.2
131.3
131.4
231.5
131.6
क. जाधव
18 (11)
व. कोहली
106 (97)
ज. होल्डर
4-0-39-0
31.6
1
जेसन होल्डर To केदार जाधव
विकटों के बीच की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेला और एक रन निकाला|
31.5
2
जेसन होल्डर To केदार जाधव
पैड्स पर डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया और आसानी से दो रन किए पूरे|
31.4
1
जेसन होल्डर To विराट कोहली
हलके हाथों से गाइड किया गेंद को थर्ड मैन कि तरफ और एक रन लेने में हुए कामयाब|
31.3
1
जेसन होल्डर To केदार जाधव
फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने ड्राइव किया वाइड मिड ऑन की तरफ एक रन के लिए|
31.2
1
जेसन होल्डर To विराट कोहली
हलके हाथों से फ्लिक करके एक एन किया पूरा|
31.1
4
जेसन होल्डर To विराट कोहली
चौका!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ लॉफ्ट किया शॉर्ट कवर्स पर खड़े फील्डर के ऊपर से चार रनों के लिए|
ओवर 31 : 237/4
14 रन
130.1
430.2
030.3
430.4
130.5
430.6
क. जाधव
14 (8)
व. कोहली
100 (94)
क. रोच
7-0-53-1
30.6
4
केमार रोच To केदार जाधव
चौका!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली हुई गेंद को कट किया और गेंद गई गैप में चार रनों के लिए, शानदार शॉट केदार जाधव के बल्ले से निकला| 24 गेंदों में 18 रन चाहिए|
30.5
1
केमार रोच To विराट कोहली
एक रन और कोहली का 43 वां शतक हुआ पूरा, आगे डाली हुई गेंद को फ्लिक किया मिड विकेट की तरफ और एक रन निकाला|
30.4
4
केमार रोच To विराट कोहली
चौका!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को सही वकत पर बल्ला लगाया और गाइड कर दिया थर्ड मैन की तरफ चार रनों के लिए और इसी के साथ 99 पर पहुंचे कोहली|
30.3
0
केमार रोच To विराट कोहली
आगे डाली हुई गेंद को ड्राइव किया कवर्स की तरफ लेकिन नहीं ले पाए रन|
30.2
4
केमार रोच To विराट कोहली
चौका!! शॉर्ट पिच गेंद को कोहली ने किया पुल, गेंद ने लिया बल्ले का किनारा और गई हवा में और गई स्क्वेअर लेग की तरफ, चार रनों के लिए|
30.1
1
केमार रोच To केदार जाधव
ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पंच किया कवर्स की तरफ और एक रन निकाला|
ओवर 30 : 223/4
9 रन
129.1
129.2
629.3
129.4
029.5
029.6
व. कोहली
91 (90)
क. जाधव
9 (6)
रॉसटनचेज़
7-0-43-0
29.6
0
रॉसटनचेज़ To विराट कोहली
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, विराट ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, रन नही मिला|
29.5
0
रॉसटनचेज़ To विराट कोहली
आगे डाली गई गेंद, विराट ने उसे मिड ऑन की ओर खेला रन का मौका नही बन पाया|
29.4
1
रॉसटनचेज़ To केदार जाधव
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, जाधव ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए सिंगल लिया|
29.3
6
रॉसटनचेज़ To केदार जाधव
छक्का !!! ओवर पिच गेंद, जाधव ने उसे मिड विकेट के ऊपर से खेला फील्डर वहां मौजूद पर रोकने में हुए नाकमयाब गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला छक्का|
29.2
1
रॉसटनचेज़ To विराट कोहली
पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद, विराट ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन मिला|
29.1
1
रॉसटनचेज़ To केदार जाधव
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, जाधव ने उसे मिड ऑफ की तरफ पुश करते हुए सिंगल लिया|
ओवर 29 : 214/4
3 रन
128.1
W
28.2
128.3
028.4
028.5
128.6
क. जाधव
1 (3)
व. कोहली
90 (87)
क. रोच
6-0-39-1
28.6
1
केमार रोच To केदार जाधव
गुड लेंथ की गेंद को पुल करके एक रन निकाला|
28.5
0
केमार रोच To केदार जाधव
एक और फ्लिक शॉट लेकिन फील्डर के हाथों में, डॉट बॉल|
28.4
0
केमार रोच To केदार जाधव
हलके हाथों से गेंद को फ्लिक किया लेकिन फील्डर तैनात|
28.3
1
केमार रोच To विराट कोहली
गेंद ने लिया बल्ले का किनारा लेकिन बल्लेबाज़ सुरक्षित, एक रन निकाला|